बगहा पुलिस जिला में 24 घंटे में नौ गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बगहा पुलिस जिला में विगत 24 घंटे में 09 गिरफ्तारी की. रामनगर थाना द्वारा शराब के कांड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार, ठकराहा थाना द्वारा अन्य कांड में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार, धनहा थाना द्वारा अन्य कांड में 01 तथा शराब के कांड में 03 जेल भेजा गया गई है.
सभी को जेल भेजा गया. अभियुक्तों को गिरफ्तार, बगहा थाना द्वारा अन्य कांड में 01 तथा शराब के कांड में 01 अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.बरामद मोटरसाइकिल बगहा पुलिस जिला में कुल – 05 वारंटो का निष्पादन किया गया हैं.
जिसमें जमानती 02 एवं अजमानतीय 03 हैं. द्वारा -2,500रू, चौतरवा थाना द्वारा – 2,500रू, नदी द्वारा -14,000रू, लौकरिया द्वारा 24.अप्रैल.2025 को अपराध नियंत्रण हेतु वाहन जांच किया गया. जांच के क्रम में बगहा थाना द्वारा -5,000रू, पटखौली थाना थाना द्वारा -1,500रू, भैरोगंज थाना द्वारा -1,000,रू,नौरंगिया थाना द्वारा -1,000रू, धनहा थाना द्वारा – 5,000रू,रामनगर थाना द्वारा – 7,000रू, सेमरा थाना द्वारा- 2,000रू, यातायात थाना द्वारा -50,000रू, इस प्रकार कुल – 91,500 /- रू का जुर्माना लगाया गया.
भोजपुर पुलिस ने तीन हत्या मामलों में की गिरफ्तारी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
इंस्टाग्राम पोस्ट के अनुसार, आरा नगर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड में आरोपी बच्चू यादव उर्फ प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा, बिहार पुलिस एक्स पोस्ट में भी औरंगाबाद जिले के फेसर थाना क्षेत्र में हुए एक हत्याकांड में 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की सूचना है। इन गिरफ्तारियों से पता चलता है कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन मामलों में आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है।
यह भी पढ़े
मुजफ्फरपुर में बाइक चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार
सारण पुलिस ने लूट की योजना बना रहे 03 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
गर्मियों की मार: हीट वेव से बचाव जरूरी, जानिए लू लगने के लक्षण और उपाय
पूर्व मुखिया के पति को किया गोलियों से छलनी, पान खिलाने के बहाने ले जाकर दिया घटना को अंजाम
सीवान की खबरें : सिसवन में जनता दरबार का आयोजन