निष्का माहेश्वरी ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

निष्का माहेश्वरी ने राज्य स्तरीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता के लिए किया क्वालीफाई

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

हरियाणा रायफल संघ द्वारा आयोजित चौथी हरियाणा प्री-स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता 2025 (राइफल एवं पिस्टल) में शिव नादर स्कूल, गुरुग्राम की कक्षा 7 की छात्रा निष्का माहेश्वरी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर पिस्टल (एनआर) चैंपियनशिप – सब यूथ विमेन व्यक्तिगत वर्ग में 302/400 अंक प्राप्त किए।

इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर निष्का ने आगामी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपनी जगह सुनिश्चित की। निष्का की मां एवं श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की उप निदेशक डॉ. वैशाली माहेश्वरी ने बताया कि उनकी इस सफलता में कैप्टन राजकुमार यादव (पूर्व सेना अधिकारी एवं अंतरराष्ट्रीय कोच, हरियाणा शूटिंग अकादमी, सुखराली, गुरुग्राम) का मार्गदर्शन प्रमुख रहा। निष्का की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और परिजनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

प्रियंका सौरभ को ‘सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान 2025’ से किया सम्मानित।

कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया सम्मानित, मानव रचना यूनिवर्सिटी फरीदाबाद में हुआ आयोजन।


देवर्षि नारद जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मान समारोह में हरियाणा की चर्चित लेखिका, कवयित्री एवं स्वतंत्र पत्रकार प्रियंका सौरभ को ‘सामाजिक सरोकार पत्रकारिता नारद सम्मान – 2025’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के सभागार में प्रदान किया गया।

इस भव्य कार्यक्रम का आयोजन विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा द्वारा किया गया, जो पिछले 10 वर्षों से देवर्षि नारद जयंती के अवसर पर पत्रकारों को सम्मानित करता आ रहा है। इस बार का आयोजन विशेष रूप से 25 मई 2025 को संपन्न हुआ।

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विश्व संवाद केंद्र, हरियाणा के सचिव श्री राजेश कुमार ने बताया कि “देवर्षि नारद भारतीय पत्रकारिता के आदर्श प्रतीक हैं, और आज के समय में भी समाज के लिए प्रतिबद्ध पत्रकारों को सम्मानित करना हमारी परंपरा का हिस्सा है। प्रियंका सौरभ का लेखन सामाजिक सरोकारों को नई दृष्टि देता है।”
सम्मान प्राप्त करने पर प्रियंका सौरभ ने कहा, “यह सम्मान उन अनसुनी आवाज़ों के लिए है जिन्हें मैं अपनी लेखनी के ज़रिये सामने लाने का प्रयास करती रही हूँ। यह मुझे आगे और ज़िम्मेदारी से लिखने के लिए प्रेरित करेगा।”

प्रियंका सौरभ का लेखन शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला अधिकार, पर्यावरण, जाति व्यवस्था, लोकतंत्र और हाशिए पर खड़े समाज के मुद्दों को समर्पित रहा है। वे देशभर के प्रमुख समाचार पत्रों, पत्रिकाओं और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर सक्रिय रूप से प्रकाशित होती रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!