8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा

8 IPS अधिकारियों को नीतीश सरकार ने दिया प्रमोशन का तोहफा

प्रोन्नति पाने वालों में लिपि सिंह भी शामिल

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार:– भारतीय पुलिस सेवा 2018 बैच के 8 अधिकारियों को बिहार की नीतीश सरकार ने प्रमोशन का तोहफा दिया है. इनमें आईपीएस लिपि सिंह, अमितेश कुमार, अशोक मिश्रा, किरण कुमार, गोरख जाधव, शैशव यादव, विद्यासागर, राजेश कुमार और अनंत कुमार राय का नाम शामिल है. गृह विभाग की तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है.

इन अधिकारियों को यह प्रमोशन जूनियर प्रशासनिक ग्रेड वेतन संरचना स्तर-12 के तहत प्रमोशन प्रोन्नति दिया गया है. अब इन सभी अफसरों को 78,800 से दो लाख 9200 का वेतनमान मिलेगा. प्रमोशन का यह लाभ सभी को एक जनवरी 2025 से लागू होगा.

नहीं होगा कार्यक्षेत्र में बदलाव

शुक्रवार को 2016 बैच के आईपीएस अधिकारियों के प्रोन्नति के आदेश के साथ यह भी लिखा गया है कि इन पदाधिकारियों के वर्तमान पदस्थापना प्रभावित नहीं होगा. बता दें कि दो दिन पहले ही नीतीश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया था. बिहार पुलिस के चार वरिष्ठ डीएसपी रैंक के अधिकारियों को प्रमोशन देकर अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) बनाया गया. साथ ही चार अपर पुलिस अधीक्षकों को अस्थायी रूप से कार्यवाहक प्रभात स्टाफ अफसर बनाया गया था.

इन अफसरों को मिला था ASP के पद पर मिला प्रमोशन मुकुल कुमार रंजन, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली मो. तनवीर अहमद, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, पश्चिमी चंपारण, प्रभाकर तिवारी, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, कैमूर(भभुआ)मनोज कुमार पाण्डेय, वरीय पुलिस उपाधीक्षक, बोकारो स्टील सिटी (झारखंड)इन पुलिस अधिकारियों को आगामी आदेश तक वरिष्ठ पुलिस उपाधीक्षक के निर्धारित वेतनमान वेतन लेवल-12 के वेतन स्तर पर प्रमोट किया गया है.

ये बनाए गए स्टाफ ऑफिसर स्मिता सुमन, अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्णिया राकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, वैशाली राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अपर पुलिस अधीक्षक, मुंगेर रुप रंजन हरगवे, अपर पुलिस अधीक्षक, धनबाद इन अधिकारियों को स्टाफ ऑफिसर निर्धारित वेतनमान लेवल-13 के वेतन स्तर पर आगामी आदेश तक अस्थायी कार्यकारी प्रभार देकर अपग्रेड किया गया है.

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : महम्मदपुर थाने में राजा राम ने नए थानाध्यक्ष के रूप में  पदभार ग्रहण किया

नालंदा में हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

किसी भी मौसम में पाकिस्तान को नहीं मिलेगा सतलुज व ब्यास नदियों का पानी,क्यों?

विसर्जन में फायरिंग करने वाला सहित 4 गिरफ्तार

अमेरिका से निकाले जाएंगे 487 अवैध भारतीय प्रवासी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!