नीतीश सरकार ने BAS के एक अधिकारी को किया सस्पेंड, वजह क्या है, जानें…
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया है. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने आज 27 मई को संकल्प जारी किया है. कार्यों में शिथिलता बरतने के आरोप में डीसीएलआर को सस्पेंड किया गया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 15 मई 2025 को सामान्य प्रशासन विभाग को रिपोर्ट किया था.
जिसमें आरोप था कि मुजफ्फरपुर पश्चिमी अनुमंडल के भूमि सुधार उपसमाहर्ता धीरेंद्र कुमार राजस्व कार्यो के निष्पादन में अत्यंत शिथिलता बरत रहे है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग एवं मुख्य सचिव के स्तर से निर्देश देने के बाद भी उनके क्रियाकलाप में सुधार नहीं हुआ है.
सामान्य प्रशासन विभाग ने कहा है कि धीरेंद्र कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता का यह आचरण वरीय पदाधिकारी के कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही है.
ऐसे महीने तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय आयुक्त कार्यालय पटना निर्धारित किया जाता है!
यह भी पढ़े
यूपी से घोड़े ने मारी शानदार एंट्री, बिहार पुलिस को देखते ही बदली चाल, अब मालिक की तलाश”
50 लाख की रंगदारी मांग दी थी धमकी, STF ने पटना से वांटेड मुकेश शर्मा को दबोचा