नीतीश कुमार ने 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
सीएम नीतीश के साथ 26 मंत्रियों ने भी शपथ ली
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है. नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. नीतीश कुमार के साथ ही नई सरकार के 26 मंत्रियों ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. बीजेपी के कोटे से सरकार में दो डिप्टी सीएम बनाए गए हैं- सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा. नीतीश कैबिनेट में बीजेपी से 14, जेडीयू से आठ, एलजेपीआर से दो, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा और राष्ट्रीय लोक मोर्चा से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं.
नीतीश मंत्रिमंडल में शपथ लेने वाले मंत्रियों में मंगल पाण्डेय, अशोक चौधरी, लेशी सिंह, श्रेयसी सिंह, रमा निषाद, मदन सहनी भी शामिल हैं. जीतनराम मांझी की पार्टी से उनके बेटे संतोष कुमार सुमन और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी से उनके बेटे दीपक प्रकाश ने मंत्री पद की शपथ ली है. नीतीश कुमार के शपथग्रहण में मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू के साथ एनडीए की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद थे.
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली नई सरकार में दलित वर्ग से सबसे ज्यादा पांच मंत्री बनाए गए हैं. नए मंत्रियों में सुनील कुमार, अशोक चौधरी, लखविंदर रोशन, संजय पासवान, संतोष सुमन दलित वर्ग से आते हैं. वैश्य वर्ग से चार चेहरे, दिलीप जायसवाल, नारायण प्रसाद, प्रमोद कुमार और अरुण शंकर प्रसाद मंत्री बनाए गए हैं. श्रेयसी सिंह, संजय सिंह, संजय सिंह टाइगर और लेसी सिंह के रूप में चार राजपूत मंत्री हैं.
वहीं, तीन मंत्री कुशवाहा (लव) और सीएम नीतीश की जाति कुर्मी (कुश) से एक मंत्री बनाया गया है. सम्राट चौधरी, सुरेंद्र मेहता, दीपक प्रकाश कोइरी वर्ग से आते हैं. वहीं, श्रवण कुमार कुर्मी कुर्मी जाति से आते हैं. भूमिहार (विजय चौधरी और विजय सिन्हा), निषाद समाज (मदन सहनी, रमा निषाद) और यादव (राम कृपाल यादव और बिजेंद्र यादव) से दो-दो मंत्रियों को नीतीश सरकार में जगह दी गई है. ब्राह्मण (मंगल पाण्डेय), कायस्थ (नितिन नवीन) के साथ ही मुस्लिम समाज (जमा खान) से एक-एक मंत्री बनाए गए हैं.
बिहार में नई एनडीए सरकार का गठन हो गया है जिसमें नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. पटना के गांधी मैदान में आयोजित समारोह में 26 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की, जिनमें बीजेपी के 14 और जदयू के 8 मंत्री शामिल हैं. नए मंत्रियों में एक मुस्लिम, तीन महिलाएं और तीन नए विधायक भी शामिल हैं. कॉमनेवल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली इंटरनेशनल लेवल की शूटर भी बिहार की नीतीश सरकार में मंत्री बन गई हैं
नीतीश कुमार की अगुवाई वाली बिहार की नई सरकार के शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गमछा मोमेंट पटना के गांधी मैदान में भी नजर आया. पीएम मोदी ने गमछा लहराकर, झुककर बिहार की जनता का अभिवादन किया.


