पटना में कुख्यात अपराधी आदित्य उर्फ गोलू गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार की राजधानी पटना में अपराध पर नकेल कसने के अभियान में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने कुख्यात अपराधी आदित्य कुमार उर्फ गोलू को गिरफ्तारकर लिया है, जो लंबे समय से फरार चल रहा था. उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि पटना वेस्ट एसपी भानु प्रताप सिंह ने की है. उन्होंने बताया कि पुलिस की विशेष टीम ने तकनीकी निगरानी और गुप्त सूचना के आधार पर उसे गिरफ्तार किया है.
नौबतपुर और दीघा थाना क्षेत्र का वांछित था गोलू:आदित्य उर्फ गोलू पर नौबतपुर और दीघा थाना क्षेत्र में दर्जनों आपराधिक मामले दर्ज हैं. उस पर रंगदारी वसूली, धमकी देना, आपराधिक साजिश रचना और हथियारबंदी जैसे संगीन आरोप हैं. पुलिस के मुताबिक वह लगातार ठिकाने बदलकर गिरफ्तारी से बचता रहा.किराए के मकान से हथियार बरामद: गोलू के पास से दो पिस्टल, 133 जिंदा कारतूस, एक पेन पिस्टल, चार पेन पिस्टल कारतूस, चार मैगजीन और एक लोहे की खुखरी बरामद की गई है.
यह बरामदगी 10 जुलाई को की गई थी, जिसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी. इतनी बड़ी संख्या में हथियारों की बरामदगी से साफ है कि वह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था.लंबे समय से था फरार: पुलिस का कहना है कि आदित्य उर्फ गोलू लंबे समय से फरार था और पुलिस की आंखों में धूल झोंककर लगातार अपना ठिकाना बदलता रहता था.
उसके अपराध का दायरा पटना और आसपास के जिलों तक फैला हुआ था. कई स्थानीय लोगों ने उसके खिलाफ धमकी और रंगदारी के मामले में शिकायतें भी दर्ज कराई थीं.गोलू की गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता है. उससे पूछताछ जारी है और हम उसके पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं. जल्द ही इस गिरोह के अन्य सदस्य भी गिरफ्त में होंगे.”- भानु प्रताप सिंह, वेस्ट एसपी विशेष टीम ने किया कमाल: अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत विशेष टीम गठित की गई थी.
इसी टीम ने तकनीकी और गुप्त सूचना के आधार पर गोलू को धर दबोचा. गिरफ्तारी से पहले वह बड़े अपराध की योजना बना रहा था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उसे दबोच लिया.अपराध नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस: गोलू की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब उसके नेटवर्क और सहयोगियों की तलाश में जुट गई है. पुलिस यह भी पता लगा रही है कि बरामद हथियार कहां से लाए गए थे और किन आपराधिक घटनाओं में इस्तेमाल किए जाने वाले थे. पूछताछ से कई अन्य मामलों में भी अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.
यह भी पढ़े
बिहार पुलिस ने छह साइबर फ्राड को किया गिरफ्तार
वैशाली में किराना दुकान से चोरी का मामला सुलझा:दो आरोपी गिरफ्तार, 38 हजार रुपये और मोबाइल बरामद
वह तो पितृपक्ष में श्मशान घाट पर भी कवि सम्मेलन करवाते थे …
वाराणसी कचहरी में पुलिस व अधिवक्ता विवाद खत्म होने के आसार !
शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन शैलपुत्री माता की हुई पूजा।
सिधवलिया की खबरें : बिजली के पंखे की चपेट में आने से पति-पत्नी की मौत