₹25 हजार का इनामी कुख्यात अपराधी अरेस्ट:खगड़िया पुलिस और STF पटना की संयुक्त कार्रवाई में मिली कामयाबी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

खगड़िया पुलिस को वांछित और फरार अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता मिली है। मानसी थाना, DIU टीम खगड़िया और STF (SOG-03) पटना की संयुक्त कार्रवाई में ₹25,000 के इनामी कुख्यात अपराधी रणवीर यादव को गिरफ्तार किया गया है।
* गिरफ्तार अभियुक्त रणवीर यादव, नुनुनारायण यादव का पुत्र है और मानसी थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का निवासी है। वह मानसी थाना कांड संख्या 35/25 (दिनांक 27.02.2025) में लंबे समय से फरार था। पुलिस टीम ने उसे उसके पैतृक गांव सैदपुर से पकड़ा। पुलिस के अनुसार, रणवीर यादव के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं। वह वर्षों से जिले के कुख्यात अपराधियों की सूची में शामिल था। पुलिस प्रशासन उसकी गिरफ्तारी को एक बड़ी उपलब्धि मान रहा है।
मानसी थाना कांड संख्या 35/25 में अभियुक्त के विरुद्ध बीएनएस की धारा 126(2), 352, 329(4), 109, 115(2), 3(5) और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है। कीरंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज,पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, रणवीर यादव के विरुद्ध वर्ष 1996 से 2001 के बीच तत्कालीन चौथम (अब मानसी) थाना क्षेत्र में हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, अपहरण और आर्म्स एक्ट सहित कुल आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। इनमें से कई मामलों में आरोप पत्र भी दाखिल किया जा चुका है।
कुल मिलाकर उस पर 34 से 35 आपराधिक मामले दर्ज बताए जा रहे हैं। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुकुल कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त काफी समय से फरार था और उस पर ₹25 हजार का इनाम घोषित था। उसके खिलाफ हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामले हैं, जिनमें आरोप सिद्ध प्रतीत होते हैं और मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं।फिलहाल, पुलिस गिरफ्तार अभियुक्त से गहन पूछताछ कर रही है और उसे न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया जारी है। पुलिस प्रशासन ने दोहराया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान लगातार और सख्ती के साथ जारी रहेगा।
यह भी पढ़े
एटीएम कार्ड हेराफेरी कर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार
बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
पुलिस ने चोरी कांड का किया उद्भेदन, शातिर समेत छह गिरफ्तार
नवादा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, चार व्यक्ति गिरफ्तार, तीन बाइक जब्त
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]
बगौरा में 1 फरवरी को लगेगा विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर
धर्म और सत्ता की निर्णायक परीक्षा स्थान: [श्रीविद्यामठ, केदारघाट,वाराणसी]

