सीवान में कुख्यात अपराधी लाली यादव की गोली मारकर हत्या, वारदात के बाद पूरे बाजार में दहशत
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
सीवान जिले में उस हड़कंप मच गया जब कुख्यात अपराधी दिनेश यादव उर्फ लाली यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के पास हुई. बताया जा रहा है कि लाली यादव मंदिर के पास मौजूद था, तभी दो बाइक पर सवार चार अपराधी आए और उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं.
सिर में गोली लगने से उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया,इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया. आसपास मौजूद लोग डर से भागने लगे और बाजार की सभी दुकानें तुरंत बंद कर दी गईं. स्थानीय लोगों में भारी तनाव है और पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा हुआ है,मृतक लाली यादव सिवान जिले के चैनपुर ओपी थाना क्षेत्र के नया गांव का रहने वाला था.
उसके खिलाफ हत्या, लूट, अपहरण और डकैती जैसे कई गंभीर मामले दर्ज थे. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, लाली यादव लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में शामिल था और उसका नाम जिले के कुख्यात अपराधियों की सूची में था.घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान सदर अस्पताल भेज दिया.
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. इस वारदात के बाद इलाके में तनाव को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.
यह भी पढ़े
सोशल मीडिया बैन के विरोध का नेतृत्व सुदन गुरुंग ने किया,कैसे?
नेपाल की हस्तियों ने सरकार को दी चेतावनी,क्यों?
नेपाल के पीएम के पी ओली ने दिया त्यागपत्र
सीवान के लाल मनोज भावुक को ‘ पाती अक्षर सम्मान ‘ से सम्मानित किया गया
नेपाल हिंसा की आग में क्यों जल रहा है?