कुख्यात नक्सली उमेश यादव गिरफ्तार, कई मामलों में पुलिस कर रही थी तलाश
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
औरंगाबाद पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात नक्सली उमेश यादव पकड़ा गया. वैसे वह अरवल जिले के करपी थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव का रहने वाला है. गिरफ्तारी से संबंधित जानकारी दाउदनगर एसडीपीओ अशोक कुमार दास ने साझा की है.
उन्होंने बताया कि 30 अगस्त को बंदेया थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि नक्सली कांड के अप्राथमिकी अभियुक्त उमेश यादव अपने घर महम्मदपुर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहा हैं. उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए औरंगाबाद पुलिस एवं एसटीएफ की टीम ने संयुक्त रूप से नक्सली उमेश यादव के घर को घेराबंदी करते हुए छापेमारी की.
छापेमारी के क्रम में एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा. तत्पश्चात पुलिस बल द्वारा भाग रहे व्यक्ति को पकड़ा गया एवं सत्यापन के उपरांत उक्त नक्सली उमेश यादव को गिरफ्तार किया गया.
एसडीपीओ ने बताया कि उक्त नक्सली के खिलाफ बंदेया थाना में 16 जून 2017 को कांड संख्या-12/17 के रूप में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार नक्सली ने अपना अपराध स्वीकार किया है.
यह भी पढ़े
जमुई में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 411 किलो गांजा और 70 लाख कैश बरामद ; तीन तस्कर गिरफ्तार
गया में Bihar Police और STF की बड़ी कामयाबी, कुख्यात महिला नक्सली गिरफ्तार
सीवान: माता वैष्णो देवी के श्रद्धालुओं की मृत आत्मा की शांति के लिए कैंडल मार्च
तेजस्वी-राहुल की वोट अधिकार यात्रा
मतदाता सूची से नाम हटाने के लिए EC को मिले 1.98 लाख आवेदन