अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा

अब सरकारी अस्पतालों में बंध्याकरण और नसबंदी के बाद लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए मिलेगी नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधा
• 102 एंबुलेंस के माध्यम से मरीजों को घर तक पहुंचायी जायेगी
• पहले से भी प्रसव के बाद मिलती थी एंबुलेंस की सुविधाए
• स्वास्थ्य विभाग के पहल से लाभार्थियों के लिए आर्थिक स्थिति नहीं बनेगी बाधा

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक सुलभ और जनोपयोगी बनाने की दिशा में लगातार सकारात्मक कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अब महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को भी नि:शुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी। अब स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के हित में एक और पहल की है। अब सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों में महिला बंध्याकरण या पुरूष नसबंदी कराने वाले लाभार्थियों को घर तक पहुंचाने के लिए नि:शुल्क एंबुलेंस की सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी।इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति के विशेष कार्य पदाधिकारी सह प्रभारी रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रिय रंजन राजू ने पत्र जारी कर सभी सिविल सर्जन को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

मरीजों के घर वापसी के लिए दी जायेगी सुविधा:
यह व्यवस्था पहले से ही अन्य चिकित्सा सेवाओं जैसे कि प्रसव के बाद महिलाओं, नवजात शिशुओं और गंभीर मरीजों के लिए की जा रही है। अब इसी व्यवस्था के अंतर्गत बंध्याकरण ऑपरेशन और पुरुष नसबंदी के बाद मरीजों के घर वापसी के लिए भी यह सेवा दी जाएगी।

सभी सिविल सर्जन और जिला कार्यक्रम प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया है कि नसबंदी के बाद सभी मरीज को घर भेजने के लिए 102 एम्बुलेंस सेवा का निशुल्क उपयोग सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इस कदम का उद्देश्य परिवार नियोजन कार्यक्रम को और प्रभावी बनाना तथा लाभार्थियों को बेहतर सुविधा प्रदान करना है। अब बंध्याकरण/नसबंदी के बाद मरीजों और उनके परिजनों को परिवहन की चिंता नहीं करनी पड़ेगी। परिवार नियोजन कार्यक्रम को और सशक्त किया जा सके तथा किसी लाभार्थी की आर्थिक स्थिति बाधा ना बने।

सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में परिवार नियोजन के साधन उपलब्ध:


सिविल सर्जन डॉ. सागर दुलाल सिन्हा ने बताया कि परिवार नियोजन के दो साधन हैं। पहला स्थायी और दूसरा अस्थायी। स्थायी साधन में महिला बंध्याकरण और पुरुष नसबंदी की सुविधा पीएचसी स्तर से लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में उपलब्ध है, जबकि अस्थायी साधन के रूप में छाया, माला-एन, अंतरा, कॉपर-टी व कंडोम की सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा की स्वास्थ्य उप केंद्र स्तर पर भी पर व्यवस्था की गयी है। जहां योग्य और इच्छुक लाभार्थी जाकर सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। सभी इच्छुक लाभार्थी परिवार नियोजन संबंधी जानकारी के लिए सभी नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है। यह पहल ना केवल जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में प्रभावी साबित होगी, बल्कि मरीज-केंद्रित सेवाओं को भी मजबूती प्रदान करेगी।

यह भी पढ़े

सिसवन :  माई बहिन योजना व महिला संवाद कार्यक्रम में उमड़ी महिलाओं की भीड़

तरैया से पटना जा रही अनियंत्रित कार पेड़ से टकराई, 8 घायल; ड्राइवर फरार

विशेष वाहन जाँच के दौरान पुलिस को मिली सफलता,  3 शराब तस्कर गिरफ्तार

Raghunathpur: NEET UG 2025 में अंशु सिंह ने 8052 रैंक लाकर पाई सफलता

सिसवन की खबरें : प्रभु के शरण में जाने से  दूर हो जाते हैं सारे कष्ट

जनवितरण प्रणाली के दुकानदार रामबिनोद सिंह की ह्रदय गति रूकने से मौत

महावीरी विजयहाता के छात्रों ने एनईईटी (नीट) 2025 की परीक्षा में एक बार फिर मचाई धूम

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी की जयजा लेने सीवान पहुंचे सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार

सिधवलिया की खबरें :  एसपी ने महम्‍मदपुर थाना का किया औचक निरीक्षण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!