अब WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhaar और PAN, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

अब WhatsApp से डाउनलोड करें Aadhaar और PAN, जानें स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इन्फॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी (Meity) की तरफ से DigiLocker सर्विस उपलब्ध कराई जाती है। यह एक ऑनलाइन डिजिटल सर्विस है, जो आपके डॉक्यूमेंट और सर्टिफिकेट जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, व्हीकल रजिस्ट्रेशन और एजूकेशन सर्टिफिकेट का ऑनलाइन एक्सेस देती है।अगर आप आधार कार्ड यूजर्स हैं तो आपके लिए एक अलग DigiLocker वेबसाइट और ऐप है, जिसे WhatsApp से एक्सेस किया जा सकता है। लोग आसानी से अपने डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन को डिजीलॉकर के MyGov Helpdesk WhatsApp Chatbot से डाउनलोड कर सकते हैं।

 

  • यूजर्स MyGov Helpdesk chatbot से कुछ आसान टिप्स को फॉलो करके ऑफिशियल डॉक्यूमेंट जैसे आधार, पैन, मार्क शीट और ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर पाएंगे। ऐसे में अगर आप Digilocke
    कैसे आधार पैन को WhatsApp से करें डाउनलोड
  • Step 1: सबसे पहले MyGov HelpDesk कॉन्टैक्ट नंबर +91-9013151515 नंबर को अपने फोन में सेव कर लेना चाहिए।
    Step 2: इसके बाद WhatsApp ओपन करके कॉन्टैक्ट लिस्ट रिफ्रेश करें।
    Step 3: इसके बाद MyGov HelpDesk chatbot को सर्च और ओपन करें।
    Step 4: फिर यूजर्स को MyGov HelpDesk chat में नमस्ते या फिर Hi टाइप करना होगा।
  • Step 5: इस chatbot में आपसे DigiLocker या फिर Cowin में से किसी एक सर्विस को चुनने को कहा जाएगा। इसके बाद आपको DigiLocker Services को सेलेक्ट करना होगा।
    Step 6: इसके बाद ‘Yes’ पर टैप करना होगा। इसके बाद चैटबोट आपसे DigiLocker अकाउंट के बारे में पूछेगा।
    Step 7: फिर चैटबोट आपसे आपका 12 डिजिट वाला आधार नबंर से DigiLocker अकाउंट को लिंक और अथेंटिकेट करना होगा। इसके बाद आधार नंबर और सेंट करना होगा।
    Step 8: इसके बहाद आपको एक ओटीपी रिसीव होगा। फिर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड हो जाएगा।
  • Step 11: इस तरह आपके डाक्यूमेंट PDF फॉर्म में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध होगा।

यह भी पढ़े.

बिहार राजस्व व भूमि सुधार विभाग में 2500 से अधिक पदों के लिए निकला भर्ती, आज से करें आवेदन

अनियंत्रित कार ने चार बच्‍चों को रौंदा, दो की मौत 

एनसीसी कैडटों ने पंचमंदिरा पोखरा के आसपास चलाया सफाई अभियान

पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती विधायक आवास पर मनायी गयी

केपीएस केन्‍द्रीय विद्यालय में  आयोजित निशुल्‍क स्‍वास्‍थ्‍य जांच शिविर में सैकड़ों लोगों का हुआ स्‍वास्‍थ्‍य जांच

जिओ फाउंडेशन के रोटी बैंक ने परोसा 300 लोगों को  परोसा भोजन

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!