Breaking

अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज

अब सिवान में ही मरीजों को एक ही छत के नीचे मिलेगा हर प्रकार का ईलाज

अब पटना गोरखपुर जाने की आवश्यकता नहीं…

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सिवान शहर के अस्पताल रोड़ गौशाला के सामने घरभरन मार्केट में डॉ.प्रभात मेमोरियल हिरामती हॉस्पिटल के द्वितीय शाखा का उद्घाटन किया गया। निवर्तमान में यह अस्पताल पटना के राजेन्द्र नगर, रोड न०-02 में संचालित है।

इस अस्पताल में कार्यरत सभी चिकित्सक न्यू दिल्ली एम्स अस्पताल में कार्यरत थे। यह एक सुपर मल्टीस्पेलिस्ट अस्पताल है जहाँ ही छत के नीचे आम चिकित्सिय सेवा से लेकर सभी प्रकार के स्वास्थ्य आपातकाल और सर्जरी की सुविधा उपलब्ध है।

यह बिहार का पहला इमरजेंसी, ट्रमा एवं क्रिटिकल केयर का सबसे बड़ा और विश्वस्तरीय अस्पताल है। आज ईस अस्पताल का शुभ उद्घाटन हुवा जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में श्री कमलदेव सिंह और श्री सुरेंद्र सिंह मौजूद थे।

कार्यक्रम में अस्पताल के मुख्य निदेशक डॉ. सतीश कुमार सिंह, डॉ. राजू रंजन, डॉ. अतुल तिवारी, डॉ. घनश्याम तिमीस्लिना, डॉ. नरेंद्र कुमार, डॉ. नेहा सिंह, डॉ. नितीश रंजन, डॉ. डॉ. तौकीर अहमद, डॉ. राजेश कुमार राय, डॉ. नितीश रंजन, डॉ. राजाराम यादव, डॉ. सूरज कान्त मणी, डॉ. रमन कुमार, डॉ. राकेश झा, डॉ. सुरभि कुमारी, डॉ. कर्मप्रीत सिंह, डॉ. मो. गजनफर, डॉ. शशांक शेखर मिश्रा, डॉ. रंजीत कुमार सिंह,अजीत सिंह, तबरेज़ आलम, सुबोध सिंह एवं विक्रांत यादव उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सांसद नवीन जिंदल के प्रयासों से रादौर में लहराएगा तिरंगा 

कला परिषद ने लगाया एक दिवसीय नृत्य प्रशिक्षण शिविर, कलाकारों की दी ताल की जानकारी 

 

 

  • Beta

Beta feature

Leave a Reply

error: Content is protected !!