किसी भी थाने में अब थानाध्यक्ष नहीं बन सकेंगे बिहार के ये पुलिसकर्मी
पुलिस मुख्यालय ने जारी की नई गाइडलाइन, *जानें पूरा मामला?
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पुलिस मुख्यालय ने थानाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. इसके तहत, जिन पुलिसकर्मियों को कोर्ट ने दोषी ठहराया हो, वे थानाध्यक्ष नहीं बन सकते. साथ ही, जिन्हें किसी केस की जांच में अभियुक्त बनाया गया हो, नैतिक अधमता के मामले में विभागीय जांच में दोषी पाया गया हो, या विभागीय जांच अथवा पुलिस नियमों के उल्लंघन में तीन या अधिक बार सजा मिली हो, वे भी थानाध्यक्ष के पद पर नियुक्त नहीं होंगे.
सजा का प्रभाव रहने तक जिम्मेदारी नहीं दोषी पुलिस अधिकारियों को तब तक थानाध्यक्ष या अंचल पुलिस निरीक्षक के पद पर तैनात नहीं किया जाएगा, जब तक उनकी सजा का प्रभाव लागू रहे. इस नए आदेश से बिहार में कई पुलिसकर्मियों के थानाध्यक्ष बनने का रास्ता बंद हो गया है.
कई के खिलाफ जांच चल रही है, और कुछ को पहले ही विभागीय सजा मिल चुकी है.थानाध्यक्ष के खिलाफ प्राथमिकी पहाड़पुर से स्थानांतरित होकर कल्याणपुर आए दारोगा संजय सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर कल्याणपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के बयान के आधार पर यह कार्रवाई की गई. संजय सिंह पर कांड का प्रभार नहीं सौंपने के आरोप में यह प्राथमिकी दर्ज हुई है.
यह भी पढ़े
दो होटलों में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, ऑनर गिरफ्तार
सरकार जागेगी भी या बैठकर सिर्फ तमाशा देखती रहेगी!
भागलपुर में हथियार बेचने जा रहे 2 युवक कट्टा के साथ गिरफ्तार
मोतिहारी में महिला की संदिग्ध स्थिति में मौत
यूट्यूबर मनीष कश्यप पटना के निजी अस्पताल में भर्ती है!
क्या मनीष कश्यप के पाक सेना प्रमुख मौलाना मुनीर से निजी संबंध है?