एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

 

एनवाईके ने स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

‘ उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए ‘

श्रीनारद मीडिया, अमित कुमार, दरौली, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के दरौली प्रखंड मुख्‍यालय के शिवाला घाट स्थित धर्मशाला भवन में नेहरू युवा केंद्र सिवान के तत्वावधान में युवाओं के शाश्वत मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की जयंती राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनायी गयी। कार्यक्रम का  उद्घाटन जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला, डॉक्टर संदीप यादव, धर्म जागरण समन्वयक विंध्याचल राय, मिथिलेश सिंह, समाजसेवी जेता वर्मा, विभाग संयोजक सारण रितेश सिंह, प्रभाकर तिवारी और उमेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।

सबने युगपुरुष, वेदांत दर्शन के पुरोधा तथा मातृभूमि के उपासक स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पण किया। स्थानीय युवकों ने जिला युवा पदाधिकारी कार्तिक सिंगला, संदीप यादव एवं मंचासीन गणमान्य अतिथियों का अंगवस्त्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।

मुख्य वक्ता डॉ संदीप यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद द्वारा प्रवर्तित यह उत्प्रेरक मंत्र ‘ उठो जागो और तब तक मत रुको जब तक कि लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए ‘ हमारा निरंतर मार्गदर्शन करता है।

वही कार्तिक सिंगला ने बताया कि युवा जागरण के प्रतिक स्वामीजी के विचार यहां के नौजवानों में अहर्निश राष्ट्र के प्रति समर्पण और स्वाभिमान का भाव भरने का कार्य करते हैं।

विंध्याचल राय ने स्वामीजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें अद्वितीय, भूतो न भविष्यति बताते हुए कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि युवकों को उनकी सहज, स्वाभाविक और नैसर्गिक शक्ति का सदुपयोग कराते हुए उन्हें स्वास्थ्य रक्षक, चरित्र रक्षक, धर्म रक्षक, देश रक्षक, मर्यादा रक्षक, एकता और अखंडता रक्षक बनाने में नेहरू युवा केंद्र के यह कार्यक्रम काफी सहायक है।

जेता वर्मा ने नौजवानों को भारत माता की शान बताते हुए कहा कि युवाओं को महामानव स्वामी विवेकानंद से दुख सहने की तत्परता, बेखौफ बहादुरी और लहराती कुर्बानी की प्रेरणा लेनी चाहिए। युवा तुर्क रितेश सिंह का कहना था कि युवा वह है जो गलत का प्रतिकार करें, मुट्ठी बंद करें तो क्रांति का आगाज हो, उसमें धैर्य तो हो लेकिन बुराइयों से लड़ने का साहस भी हो, युवा स्वस्थ हो क्योंकि स्वस्थ युवा ही देश की तकदीर लिख सकते हैं।

कार्यक्रम का संचालन कर रहे प्रभाकर तिवारी बीच-बीच में युवाओं को संबोधित करते हुए उनमें जोश भरते रहे। नेहरू युवा केंद्र के युवा कोर तरुण सिंह का कार्यक्रम की सफलता में सराहनीय योगदान रहा।

इस अवसर पर विजय सिंह,सुधाकर रावत, राहुल श्रीवास्तव, निकेश सिंह, पिन्टु गुप्ता, अभिषेक कुमार, राहुल कुमार, मुकेश कुमार, शहंशाह, शनी सिंह, प्रशांत सिंह, प्रकाश सिंह, अभिषेक कुमार सुमन, धर्मेंद्र यादव, सतेंद्र रावत, भानुप्रताप, रवि कुमार, राजन कुशवाहा, मनीष कुमार राय, राजेश कुमार राय, रजनीश सिंह, पिंटू गुप्ता, मृत्युंजय कुमार आदि सैकड़ों युवा उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े

एक और हिल स्‍टेशन में बिगड़ सकते हैं हालात

बिहार की लेडी डॉन : चार देशी कट्टा,एक मैगजीन के साथ हुई गिरफ्तार

वाराणसी राजातालाब में मां और बेटा, बेटी की निर्मम हत्या, दामाद पर शक की सूई

सीवान में चित्रकला प्रतियोगिता 22 जनवरी को

सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव में जुझारू और ऊर्जावान सुजीत टीम की लहर : ज्योति भूषण सिंह

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!