सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

सीवान में खाना बना रही महिला को आपराधियाें ने मारी  गोली, मौके पर ही हुई मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, समरेन्‍द्र ओझा, पचरूखी, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के  सराय ओपी  थानाक्षेत्र के अतरसुआ गांव में बुधवार की देर रात अज्ञात अपराधियों ने   घर  में खाना बना रही महिला को दो गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर परिजन व आसपास के लोग पहुंचे तो पाया कि महिला को गोली लगी है।परिजनों द्वारा ग्रामीणों की सहायता से घायल महिला को सदर अस्पताल सिवान लाया गया। जहां  डॉक्टरों  ने  महिला को मृत घोषित कर दिया। सूत्रों के मुताबिक महिला के बाल बिखरे हुए थे और नाक से भी खून बह रहा था जिससे यह प्रतीत होता है कि महिला की अपराधियों के साथ हाथापाई भी हुई होगी।घटना बुधवार रात 8 बजे के आसपास की बताई

मृत महिला का घर

जाती है।महिला अतरसुआ निवासी धर्मेन्द्र पडित की पत्नी सरस्वती देवी बताई जाती है।महिला को गोली किस वजह से मारी गई इसका कोई स्पष्ठ कारण पता नही चल सका है,परिजन कुछ भी बता नही रहे है।घटना की सूचना मिलते ही सराय ओ पी पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच में घटनास्थल पर चूल्हे के पास सना हुआ आटा और अधजली सब्जी पाई जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि महिला सम्भवतः

खाना बना रही थी। फिर सदर अस्पताल पहुँच कर कागजी कारवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।पुलिस भी अभी कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है।

यह भी पढ़े

कोरोना काल में जमाखोरी एवं कालाबाजारी की भूमिका.

बिहार में अब पंचायतें रहेंगी बीडीओ, डीडीसी व डीएम के हवाले.

वितरहीत हरिजन मध्य विद्यालय शंकरपुर के प्रधानाध्यापक आनंद त्रिवेदी का असामयिक निधन

पत्नी पर चढ़ा इश्क का नशा, तीन लाख के जेवर लेकर प्रेमी संग हो गई फरार 

सीवान जिले में नौ स्थान पर शुरू हुआ सामुदायिक किचेन

Leave a Reply

error: Content is protected !!