ओमान ने अपने सर्वोच्च सम्मान से पीएम मोदी को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पीएम मोदी और उनके काम का डंका देश ही नहीं पूरी दुनिया में बज रहा है. उनके इसी काम को देखते हुए समय-समय पर कई बड़े देश उन्हें अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब ओमान का नाम भी शामिल हो गया है.
ओमान ने गुरुवार को पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. ओमान द्वारा पीएम मोदी को सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का ये ऐलान उस समय किया गया है जब पीएम मोदी खुद दोनों देशों के बीच के रिश्तों को और मजबूत करने पर जोर दे चुके हैं.
आपको बता दें कि भारत और ओमान के बीच प्रस्तावित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) केवल दो देशों का मिलन नहीं है, बल्कि यह ग्लोबल मैप पर भारत के लिए एक ‘लॉजिस्टिक्स सुपर-हाईवे’ तैयार करने जैसा है. इस समझौते के साथ ही भारतीय निर्यातकों (Exporters) के लिए मस्कट अब सिर्फ एक शहर नहीं, बल्कि तीन महाद्वीपों को जोड़ने वाला सबसे बड़ा ट्रेड जंक्शन बनने जा रहा है.
इस सम्मान के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही पीएम मोदी ने राजधानी मस्कट में भारतीय समुदाय और खासकर छात्रों से बात की. पीएम मोदी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि हम भारतीय जहां भी जाते हैं, विविधता का सम्मान करते हैं. उन्होंने कहा, भारत की विविधता हमारी संस्कृति की मजबूत नींव है. भारत ने पिछले 11 वर्ष में, न केवल अपनी नीतियों में बदलाव किया है बल्कि देश ने अपना आर्थिक स्वरूप भी बदला है.
पीएम मोदी ने भारत-ओमान व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते को अहम बताते हुए कहा कि यह 21वीं सदी में दोनों देश की साझेदारी को नया विश्वास एवं ऊर्जा देगा.पीएम मोदी ने कहा कि सदियों से भारत और ओमान के बीच घनिष्ठ और जीवंत संबंध रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने यहां दीपावली को मिले यूनेस्को ‘टैग’ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमारा ‘दीया’ अब न केवल हमारे घरों को, बल्कि पूरी दुनिया को रोशन करेगा.
पिछले महीने ही डोमिनिका ने दिया था सम्मान
ओमान से पहले पिछले महीने ही डोमिनिका ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया था. डोमिनिका ने पीएम मोदी को कोविड काल में किए गए उनके कार्यों के लिए अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित करने का फैसला किया है. कोरोना काल में जब दुनियाभर के देशों के साथ ही भारत भी महामारी के जानलेवा वायरस से जूझ रहा था.
ऐसे मुश्किल समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई बड़े फैसले लिए थे. इसमें महामारी से जूझ रहे दूसरे देशों को वैक्सीन और दवाएं पहुंचाना भी शामिल था. पीएम मोदी के इन्हीं कार्यों को देखते हुए डोमिनिका राष्ट्रमंडल ने अपना सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देने का फैसला लिया था.
- यह भी पढ़े…………..
- पीएम मोदी आठ वर्ष बाद फिर से ओमान दौरे पर हैं,क्यों?
- PM मोदी जॉर्डन-इथियोपिया के बाद ओमान पहुंचे
- भोजपुरी के पुरोधा लोककवि भिखारी ठाकुर
- भिखारी ठाकुर की जयंती पर नमन


