गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने की मातृ पूजा

गुरु पूर्णिमा पर छात्रों ने की मातृ पूजा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्कूली छात्रों ने जीवन की पहली गुरु मां के नाम समर्पित किया दिन

बुनियादी शिक्षा के साथ संस्कार शिक्षा भी है महत्वपूर्ण

राम प्रसाद नेतरहाट हेरिटेज स्कूल बीते कई वर्षों से कर रहा है मातृ पूजा का आयोजन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

श्रुतिग्रंथ वेदों के पहले संकलनकर्ता महर्षि वेदव्यास की जयंती को गुरु पूर्णिमा के रूप में सर्वत्र मनाया जाता है. इसी कड़ी में सीवान जिले के दरौंदा प्रखंड स्थित पाण्डेयपुर अगरौली में राम प्रसाद नेतरहाट हेरिटेज स्कूल के छात्रों ने बुधवार को गुरु पूर्णिमा पर जीवन की पहली गुरु, मां को मानते हुए मातृ पूजन किया. बीते कई वर्षों से इस स्कूल द्वारा छात्रों को संस्कार शिक्षा देने के उदेश्य से मातृ पूजा सहित वेदांत और श्रीमद् भगवत गीता की नैतिक शिक्षा दी जाती है.


गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सैकड़ों की संख्या में छात्र अपनी मां के साथ विद्यालय प्रांगण में आये और सोलहो उपचार व मंत्रोच्चारण के साथ मातृ पूजा की और पूजन के पश्चात माताओं ने अपने पुत्र-पुत्री को आशीर्वाद दिया. यह दृश्य बड़ा भावुक था. कई मांएं अपने संतानों द्वारा देवी स्वरूप स्वयं की पूजा से भावविभोर हो उठीं.

इस पूजा में पुरोहित का कार्यभार स्कूल की मार्गदर्शिका डॉ साधना श्रीवास्तव ने खुद ही संभाला. उन्होंने मंत्रोच्चार व सभी सोलह उपचार के साथ छात्रों को पूजन विधि सीखाते हुए पूजन कराया.


स्कूल के निदेशक सतीश सरण ने कहा कि सनातन संस्कृति में गुरु परंपरा, ऋषि परंपरा और वेद परंपरा आधार स्तंभ है. इसी परंपरा की यह एक कड़ी है. नई पीढ़ी को नैतिक शिक्षा दी जाए और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक बनाया जाय ताकि वे एक सुगठित व सभ्य समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें.


इस पूजन समारोह में आसपास के अन्य स्कूलों के छात्रों ने भी सहभागिता की. स्कूल के शिक्षक डॉ. आर के श्रीवास्तव, छोटी सिंह, अनिता कुमारी, काजल कुमारी, गुड़िया कुमारी, रीता देवी, राजकुमार, लोकेश कुमार सहित जलालपुर स्थित संत ऋषभ शिशु मंदिर के निदेशक दिलीप तिवारी व अन्य शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे.

यह भी पढ़े

Raghunathpur:राजपुर मठिया में हुआ सुन्दरकाण्ड का पाठ.पुस्तक का  किया गया विमोचन  

बीपीएसी के 67वें एग्जाम के पेपर लीक कांड मामले में  डीएसपी रंजीत कुमार रजक की हुई गिरफ्तारी

छपरा पुलिस ने तकरीबन 1 करोड़ रुपये मूल्‍य का गांजा जब्‍त किया

तीन मनचलों ने दुकान से घर लौट रही सेल्स गर्ल से किया गैंगरेप 

Leave a Reply

error: Content is protected !!