नाग पंचमी पर जानिए सांप और इसके केंचुली से जुड़े उपाय और धार्मिक महत्व
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
सावन का पवित्र महीना चल रहा है और कल यानी 29 जुलाई को नाग पंचमी का त्योहार है। हिंदू धर्म में नाग पचंमी के त्योहार का विशेष महत्व होता है। नाग पंचमी पर नाग देवता की पूजा होती है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन पूजा करने से जीवन से सर्पदंश का डर समाप्त हो जाता है। नाग पंचमी पर नाग देवता से जुड़े कुछ उपायों को करने से कई तरह की समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
तंत्र मंत्र में सांप और सापों के केंचुली से जुड़े उपायों को करने का विशेष महत्व होता है। जीवन में कुछ बाधाओं को दूर करने के लिए सांपों के केंचुली को घर में रखने का खास महत्व होता है। सांपों को केंचुली को घर पर रखने से घर पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलती है और घर से नकारात्मक ऊर्जा दूर होती है और बिगड़े हुए काम पूरे होने लगते हैं।
सपने में सांप के केंचुली का दिखना
अक्सर कई लोगों के सपने में सांप तो दिखाई देते हैं लेकिन सांप की केंचुली का दिखाई देना बहुत ही दुर्लभ संकेत माना जाता है। सपने मे सांप की केंचुली का दिखाई देना बहुत ही शुभ माना जाता है। अगर सांप की केंचुली सपने में दिखाई दे तो इससे इस बात की तरफ इशारा मिलता है कि जीवन में कुछ अच्छा होने वाला है। इससे कार्यक्षेत्र में तरक्की मिलती है।
सांप की केंचुली के उपाय
शास्त्रों के अनुसार अगर कहीं भी सांप की केंचुली मिले तो उसे अपने घर में रखा जा सकता है। ऐसे करने से व्यक्ति के जीवन में धन की कोई कमी नहीं रहती है। घर पर सांप की केंचुली रखने से बुरी नजर का खतरा नहीं रहता है। लेकिन इस बात का ध्यान रहे कि सांप की केंचुली खंडित नहीं होनी चाहिए।
हिंदू मान्यताओं में सांप की केंचुली को घर पर रखना बहुत ही शुभ होता है। यह एक मुखी रुद्राक्ष जितना लाभकारी और शुभ माना जाता है। सांप की केंचुली को घर पर रखने से धन-धान्य की कोई भी कमी नहीं होती और घर पर नकारात्क शक्तियों का प्रभाव कम रहता है।
धार्मिक मान्यता के अनुसार नाग पंचमी के दिन नाग देवता की आराधना करने से भक्तों को उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है,सर्प दोष से मुक्ति मिलती है।नाग पंचमी के दिन अनन्त, वासुकि, पद्म, महापद्म, तक्षक, कुलीर, कर्कट और शंख नामक अष्टनागों का ध्यान कर पूजा करें। इसके बाद नाग देवता से घर में सुख-शांति और सुरक्षा की प्रार्थना करें।
यह भी पढ़े
अग्निहोत्र से हुआ कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग के द्वितीय दिवस का शुभारंभ
लड़कों के आपसी झगड़े में घटनास्थल का एसपी ग्रामीण ने किया निरीक्षण
जय बिहार फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक बनियापुर विधानसभा लड़ेंगे चुनाव
पटना में बिजनेसमैन के बेटे का अपहरण, फोन कर मांगी 10 लाख की फिरौती
समस्तीपुर में शराब सिंडिकेट का भंडाफोड़: मुख्य आरोपी समेत चार गिरफ्तार, हथियार और स्प्रिट बरामद
डकैती की साजिश रच रहे थे पांच अपराधी, पुलिस ने हथियार के साथ पकड़ा
लुटुआ जंगल से बरामद हुई एके-47 की 65 गोलियां, Bihar STF ने बड़ी साजिश को किया नाकाम
पटना में खाकी पर सख्त कार्रवाई.. दुष्कर्म पीड़िता की FIR न लिखने वाले थानेदार समेत 5 सस्पेंड