आजादी के 75 वे वर्ष पर भेल्दी में इप्टा के केंद्रीय टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगो को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया

आजादी के 75 वे वर्ष पर भेल्दी में इप्टा के केंद्रीय टीम ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ लोगो को देश भक्ति का पाठ पढ़ाया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

इप्टा संगठन मात्र नही है यह आधुनिक भारत का पहला संगठित सांस्कृतिक आंदोलन है।

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)

आजादी के75वे वर्षके अवसर पर राष्ट्रीय इप्टा की ढाई आखर प्रेम की संस्कृति यात्रा की शुरुआत हुई है।इप्टा की सेंट्रल टीम सोमवार को  भेल्दी में पहुँची,जहाँ मिडिल स्कूल पटराही खुर्द के प्रारंगन में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने किया। इस मौके पर केंद्रीय टीम द्वारा रंग जुलूस के साथ महात्मा गाँधी एवं भेल्दी इप्टा के संयोजक सदस्य जीवनपर्यन्त मुखिया पुनीत राय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।संयुक्त रूप से प्रेम दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।

शिक्षिका अल्पना मिश्रा ने गीत व डीपीआई नेता अवधेश कुमार राय ने स्वागत भाषण से आये अतिथियो का स्वागत किया।इप्टा के अध्यक्ष पूर्व मुखिया रमेश कुमार राय ने मढौरा बिधायक जितेंद्र राय, परसा बिधायक छोटे लाल राय, व राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, सुधांशू रंजन को अंग वस्त्र फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

इसके बाद केंद्रीय टीम द्वारा गीत संगीत काब्य पाठ नुकड़ नाटक की प्रस्तुति कर सबको देश भक्ति की याद दिलाया।मुख्य अतिथि के रूप में मढौरा बिधायक जीतेन्द्र राय, परसा बिधायक छोटे लाल राय, राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय ने कहा कि आज के समय मे देश की हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है,युवाओं को जाति धर्म सम्प्रदायिकता के गाल में झोंका जा रहा है।समाज से एकता अखंडता को खत्म किया जा रहा है।छात्रों को कलम के बदले तलवार थमाया जा रहा है।

संविधान खतरे में है,लोकतंत्र को मजाक बनाया जा रहा है।इप्टा के साथी ने इस यात्रा के माध्यम से देश मे भाईचारा,शांति,एकता अखंडता को स्थापित करने का एक जन आंदोलन चला रहे है,जो काबिले तारीफ है।इप्टा के बिहार प्रदेश के अध्यक्ष तनवीर अख्तर ने कहा कि मिट्टी के अलग अलग रूप होते है,अलग अलग मिट्टी में मिट्टी के अनुकूल पौधा उगते है,देश मे इस मिट्टी को एक मे पिरोकर इसकी उर्वरा को खत्म करने में आज की सरकार लगी हुई है।

देश के लोग भटक गए है,आजादी के दीवाने जो अपने खून से इस देश को स्वतंत्र किया,उन्हें योगदान भूलने लगे है,आपस मे हिन्दू मुस्लिम जाति धर्म के चक्कर मे खंडित हो रहे है।हम ढाई आखर प्रेम को हमलोग बढ़ाने आये है।इस मौके पर प्राचार्य राम प्रवेश पंडित,ठाकुर राय, जिला पार्षद आलोक राय, मुखिया मिथलेश राय, पूर्व मुखिया संतोष राय, शिक्षक राम सिंगासन राय,उपमुखिया नवीन कुमार राय,राजेन्द्र राय, डॉ नागेंद्र शर्मा, डॉ उमेश शर्मा,जिनिष सिंह,जितेंद्र राय, उप मुखिया नवीन कुमार,संजय मिश्रा, शिक्षक ब्रजेश कुमार राय,समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

शिक्षक छात्र के साथ कर रहा था अप्राकृतिक यौनाचार,पकड़ा गया.

लूट के दौरान युवक की हत्या, गुस्साई भीड़ ने लुटेरे को भी पीट-पीटकर मार डाला.

मशरक के सरकारी  विद्यालय में कई महीनों से नहीं बन रहा है मिड डे मील

भिठ्ठी में आयोजित दावत -ए- इफ्तार में   बड़ी संख्या में जुटे महागठबंधन के नेता

Leave a Reply

error: Content is protected !!