ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ ने जनवितरण दुकान का किया जांच,कई शिकायत सामने आयी

ग्रामीणों के शिकायत पर बीडीओ ने जनवितरण दुकान का किया जांच,कई शिकायत सामने आयी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

डीलर द्वारा राशन किराशन के बितरण में किये जा रहे धांधली के बिरुद्ध प्रखण्ड के लखना गांव से सैकड़ों ग्रामीण प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच डीलर मदन राम के बिरुद्ध शिकायत किया था।डीलर के बिरुद्ध कई गम्भीर आरोप भी लगाया था।ग्रामीणों के शिकायत पर गुरुवार को बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप लखना गांव पहुँच मदन राम के घर जन बितरण दुकान का निरीक्षण करने पहुँचे।

इनके पहुचते ही ग्रामीणों की सैलाब उमड़ पड़ी,सभी लोग डीलर के बिरुद्ध शिकायत करने लगे,ललन राम,श्रवण राम,संजय राम,बलिराम प्रदुम्न राम,अजय राम,दूधनाथ राम,सुनैना देवी,दीपमाला देवी,शारदा देवी,सहोदरी देवी आदि ग्रामीणों ने बीडीओ से कहा कि हमलोग मजदुरा वर्ग से आते है,अनाज के लिए जब भी आते है इनको लगता है कि अनाज घर से देना है,अभद्र ब्यवहार अशिष्ट शब्दो का प्रयोग करने लगते है।आज कल कह कर दौड़ाते है।अनाज देते है तो यूनिट के हिसाब से कम अनाज देते है।उसमें भी सरकार द्वारा निर्धारित मूल्यों से अधिक राशि वसूली करने का आरोप लगाया ।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने डीलर के स्टॉक रूक स्टॉक रजिस्टर बितरण पंजी खंगाला,जांच के दौरान स्टोर में अनाज पाया गया।पीडीएस के द्वारा वर्तमान स्टॉक रिपोर्ट पैसा वाला गेंहू,23 किंटल 52 किलो,चावल,

35 किंटल 31 किलो,वही फ्री बितरण अनाज 43 किंटल 96 किलो,चावल 58 किंटल 48 किलो बताया गया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने बताया कि जांच के दौरान डीलर ने स्टोर रूम में अनाज दिखाया,कहा कि उपभोक्ता अनाज नही ले जा रहे है,वही ग्रामीणों का कई शिकायत मिली,जांच कर बरिये अधिकारी को रिपोर्ट करने की बात कही।जांच के दौरान उमरे लोग काफी क्रोध में थे,अधिकारियों के बिरुद्ध नारेबाजी किया,दुकान को शील करने की मांग कर रहे थे।

यह भी पढ़े

बढ़ते कोरोना के कारण माध्यमिक शिक्षक संघ चुनाव को स्थगित करने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

वार्षिक इंटरमीडिएट प्रायोगिक परीक्षा 10 जनवरी से होगा प्रारंभ

 बिहार के सभी कॉलेज, स्कूल, कोचिंग तथा सभी अन्य शिक्षण संस्थान तत्काल प्रभाव से 21 जनवरी तक बंद, गृह विभाग ने जारी किया आदेश 

पार्टनर के साथ पहली बार करने वाले हैं…..तो ये है पोजीशन.

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!