राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्रों ने जल जीवन हरियाली पर नुक्कड़ नाटक किया

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के पांचवें दिन छात्रों ने जल जीवन हरियाली पर नुक्कड़ नाटक किया

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

स्वयं सेवकों के नुक्कड़ नाटक जल जीवन हरियाली खूब तालियां बटोरी

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

राजेंद्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना में विशेष शिविर का आज पांचवां दिन था जिसमें स्वयंसेवकों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनजागरुकता अभियान चलाया। नुक्कड़ नाटक का विषय था जल जीवन हरियाली । नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वयंसेवकों ने जल संरक्षण तथा वृक्ष के महत्व लोगों को बताया। इस क्रम में धरातल के जल तथा भूगर्भ जलस्तर को बढ़ाने पर जोर दिया गया।

शिविर के दूसरे सत्र का प्रारंभ डॉ. सत्येंद्र कुमार सिन्हा के व्याख्यान से हुआ। उन्होंने स्वच्छता और स्वास्थ्य के मुद्दों पर विस्तार से बताया। स्वाथ्य की परिभाषा है – दैहिक, मानसिक और समाजिक तरीके से पूर्णतः स्वस्थ होना। पोषण युक्त आहार शरीर को स्वास्थ्य रखता है ।

आध्यात्मिक और सामाजिक स्वास्थ्य के लिए सकारात्मक होना जरूरी है। राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े छात्र सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्य कर रहे हैं जो राष्ट्र निर्माण में सहायक होता है। वर्तमान में मानसिक स्वास्थ्य युवाओं के लिए एक समस्या है उसपर सभी को ध्यान देने की जरूरत है।

कार्यक्रम पदाधिकारी रमेश कुमार तथा तनुका चटर्जी ने सभी स्वयंसेवकों को टास्क कराया और सामाजिक संदेशों को जन जन तक पहुंचाने को कहा। विशेष शिविर में यशराज, विनय, नितिन,मंगलम कृष्णन, सोनिया, अंजना, क्वीनी, अब्दुल कलाम, रौशनी, श्रेया, खुशबु, आरती ,सोनल , शिल्की, दीपा, श्वेता आदि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

डीजल,पेट्रोल एवं रसोई गैस की क़ीमतों में वृद्धि के विरोध में जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन

मंदिर निर्माण में गर्भ गृह बनाने का विज्ञान और रहस्य क्या है?

Raghunathpur: आगलगी की घटना में 5 झोपड़ी नुमा घर सहित हजारों की संपत्ति जलकर राख

रामचरितमानस पर तुलसीदास जी के समय और समाज का व्यापक प्रभाव था,कैसे?

Leave a Reply

error: Content is protected !!