“गाँधी जयन्ती” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का 02 अक्टूबर से पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम.

“गाँधी जयन्ती” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का 02 अक्टूबर से पटना में तीन दिवसीय कार्यक्रम.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के रीजनल आउटरीच ब्यूरो, पटना के द्वारा “गाँधी जयन्ती” एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” के अवसर पर 02 से 04 अक्टूबर’ 2021 तक बहुउद्देशीय सांस्कृतिक परिसर, बिहार ललित कला अकादमी, फ्रेजर रोड, पटना में महात्मा गांधी के जीवन एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” पर फोटो प्रदर्शनी व अन्य कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद “गांधी चित्र प्रदर्शनी सह मेला” का उद्घाटन करेंगें। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद रामकृपाल यादव, बिहार सरकार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री आलोक रंजन, पथ निर्माण विभाग के मंत्री नीतीन नवीन अति विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम में बिहार और झारखण्ड के एनसीसी निदेशालय के एडीजी मेजर जनरल इन्द्रबालन विशिष्ट अतिथि होंगे ।

तीन दिवसीय आयोजन के दौरान चित्र प्रदर्शनी, पुस्तक प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, रैली, परिचर्चा, संगोष्ठी, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, चित्रांकन प्रतियोगिता, स्वच्छता श्रमदान, वृक्षारोपण, खादी मेला, चरखा प्रदर्शनी, समाचार लेखन प्रतियोगिता, एसएसबी बैंड के द्वारा देशभक्ति धुन समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इस त्रिदिवसीय कार्यक्रम का उद्देश्य गांधीजी के जीवन, आचरण, संदेशों, सपनों और आदर्शों को आमजन तक ले जाना है। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्रिया-कलापों के जरिए स्वच्छता, खादी, श्रम का महत्व, अंत्योदय, स्वावलंबन, स्वदेशी, सत्याग्रह तथा सत्य-अहिंसा का संदेश दिया जाएगा।

Leave a Reply

error: Content is protected !!