मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेश पर लाडवा बस अड्डा से खाटू श्याम धाम रींगस के लिए चलाई स्पेशल बस : कैलाश सैनी
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने झंडी दिखाकर बस सेवा को किया शुरू।
लाडवा बस स्टैंड की 1.02 करोड़ रुपए से रिपेयर व रिनोवेशन का चल रहा है कार्य।
विधानसभा क्षेत्र में चार नए बस क्यू शैल्टर का निर्माण और दो की रिपेयर पर खर्च होंगे 12.56 लाख रुपए।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर विधानसभा के श्रद्धालुओं के लिए खाटू श्याम धाम रींगस के लिए स्पेशल बस सेवा को शुरू किया गया है। अब इस बस में मुख्यमंत्री की विधानसभा लाडवा के श्रद्धालु भी खाटू श्याम धाम पर जाकर आसानी से दर्शन कर सकेंगे।
मुख्यमंत्री द्वारा लाडवा विधानसभा में रोडवेज विभाग के करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। बस स्टैंड लाडवा की रिपेयर व रिनोवेशन का कार्य चल रहा है, इस कार्य पर एक करोड़ 2 लाख रुपए खर्च होंगे। इसके अलावा चार नए बस क्यू शैल्टर निवारसी कॉलोनी, बीड सौंटी, बिहोली, मथाना का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही 2 बस क्यू शैल्टर निवारसी मोड और बीड मथाना की रिपेयर की जा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने मंगलवार को बस स्टैंड लाडवा से जयपुर वाया खाटू श्याम धाम रींगस के लिए स्पेशल बस सेवा को हरी झंडी देकर रवाना किया। यह बस प्रतिदिन लाडवा बस स्टैंड से सुबह 6:10 बजे पर रवाना होगी, जो शाम को करीब 5: 55 बजे खाटू श्याम धाम रींगस पहुंचेगी। लाडवा से रींगस तक 495 किराया लगेगा। यही बस प्रतिदिन जयपुर से सुबह 5:10 बजे लाडवा के लिए वापस रवाना होगी। इसके अलावा लाडवा बस अड्डे से सालासर, जोधपुर और चंडीगढ़ सहित अन्य कई लंबे रूट पर रोडवेज की बसें रोजाना हजारों यात्रियों को यात्रा करवा रही है।
मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रोजाना हल्का के लोगों के लिए नई-नई सुविधाओं की सौगात दे रहे हैं। हलके के अधीन आने वाले गांवों और शहरों में करोड़ों रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं। इन कामों के पूरा होने पर हल्का की तस्वीर बदल जाएंगी। जो सपना हलके के लोगों ने देखा है, विधानसभा का स्वरूप वैसा ही मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा बनाया जा रहा है।
इस मौके पर हरियाणा रोडवेज जीएम शेर सिंह, मंडल अध्यक्ष शिव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, पूनम सैनी, प्रदीप सहगल, सत प्रकाश, देवराज राजू, गुरदेव, गुरदीप बेदी, विजय वधावन, नाजर नरेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े…………
- भारत रत्न गुलजारी लाल नंदा के आदर्शों को जीवन में धारण करने की जरूरत : डॉ. वीरेन्द्र पॉल
- बहुत शातिर है जासूस ज्योति: न खाई, न सोई, सवालों पर साधी रही चुप्पी