सीवान नगर स्थित गौशाला की अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर हुई जांच,दिये गये निर्देश
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार के सीवान जिले में अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर श्री आशुतोष गुप्ता को श्री गोपाल कृष्ण गौशाला में तीन गायो की मरने कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई । तदोपरान्त अनुमंडल पदाधिकारी महोदय द्वारा तुरन्त श्री रविंद्र कुमार कार्यपालक दंडाधिकारी, सीवान सदर एवं श्री संतोष कुमार सिन्हा प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सीवान सदर द्वारा गौशाला की जांच हेतु निर्देश दिया गया।
जांच के क्रम में ठंड के समय में वहां स्थित गायों को चट्टी (बोरा) नहीं औढाया गया था, जिस कारण गाय ठंढ में काप रही थी साथ ही न अलाव की व्यवस्था की गई थी, जबकि अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा पूर्व में भी शख्त निर्देश दिया गया था कि गायों को ओढ़ने के लिए चट्टी एवं अलाव की व्यवस्था की जाए, निर्देश के बावजूद भी इसका अनुपालन नहीं किया गया था।
जांच के क्रम में गाय को खाने के लिए न चोकर की व्यवस्था थी और न हीं हरा चारा की, और ना ही पर्याप्त नाद–खुटा की व्यवस्था थी। जो तीन गाय मृत थी उनको जहां अन्य गाय की रहने की व्यवस्था थी और पास में ही चापाकल (पीने का पानी) था वही दफनाया गया था।
गौशाला के मैनेजर श्री कमलेश सिंह से पूछा गया तो उनके द्वारा अनेको बहाना बनाया जाने लगा तथा मृत गाय को दफनाने के बाद नमक डालने की बात पूछा गया तो उनके द्वारा मात्र 6 किलो नमक डालने की बात कही गई जिस पर जांच दल द्वारा रोष व्यक्त करते हुए कम से कम दो बोरा नमक डालने की बात कही गई तथा इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी सीवान सदर को तुरंत दी गई,

सूचना पाते ही अनुमंडल पदाधिकारी श्री आशुतोष गुप्ता तुरंत गौशाला पहुंचे तथा वहां के कोषाध्यक्ष श्री राजेश कुमार को फटकार लगाते हुए पूर्व में दिए गए निर्देश का अनुपालन नहीं करने पर काफी रोष व्यक्त किया साथ ही मैनेजर कमलेश सिंह से गायों के ओढ़ना से संबंधित जानकारी ली गई तो मैनेजर द्वारा बताया गया कि जो गाय दूध देती है
उन्हीं को चट्टी ओढ़ाया जाता है इस पर मैनेजर को काफी फटकार लगाया गया तथा तुरंत सभी गायों को चट्टी (बोरा) ओढ़ाने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा बोला गया तथा नगर परिषद को दूरभाष के माध्यम से गाय के लिए अलाव की व्यवस्था अभिलंब करने हेतु निर्देश दिया गया।


