कांग्रेस में मचे घमासान पर – सलमान खुर्शीद बोले पार्टी नहीं छोड़े हैं, पद से इस्तीफा दिए है ललितेश

कांग्रेस में मचे घमासान पर – सलमान खुर्शीद बोले पार्टी नहीं छोड़े हैं, पद से इस्तीफा दिए है ललितेश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद रविवार को काशी पहुंचे। इस दौरान पत्रकारों से हुई बातचीत में उन्होंने पंजाब के सीएम का इस्तीफा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के बयान और ललितेश त्रिपाठी के प्रकरण पर अपनी बात रखी। वहीं बातों-बातों में उन्होंने बनारसी कचौड़ी की तारीफ करते हुए कहा कि मुझे ये कहा गया था कि बनारस में आप सुबह के वक्त कचौड़ी खाये बिना बनारसियों की समस्या को नहीं समझ सकते, इसलिए हमने सुबह कचौड़ी-जलेबी का लुत्फ उठाया।

सलमान खुर्शीद ने कहा कि बनारस कि गलियों में जाने पर पता चला कि यहां समस्याएं भरपूर हैं। बनारस समस्याओं का शहर बना हुआ है। यहां के नौजवानों को रोजगार के साथ, बिजली की समस्या है, बुनकरों को समस्या है और इन्हीं सब समस्याओं को कांग्रेस को हल करना है। सबसे बड़ा कार्य यहां गंगा मां को प्रदूषण मुक्त करना है, जो अब तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा हमारा लक्ष्य है कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्या जाऩे और एक ऐसा मन्यूफेस्टो तैयार करें, जिसे देखर जनता कहे कि हां यह पहली बार हमारी कही हुई बात घोषणा पत्र में आई है।

वहीं ललितेशपति के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि ललितेशपति त्रिपाठी ने पार्टी नहीं छोड़ी है। उन्होंने केवल अपने पद से इस्तीफा दिया है। पार्टी नेतृत्व उनसे बातचीत कर रहा है और सभी उनके संपर्क में हैं।

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के इस्तीफे के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि हम लोग इसी प्रयास में हैं कि आपस में कहीं फूट नहीं पैदा होनी चाहिए। मनुष्य प्रयास कर सकता है लेकिन हर चीज हाथ में नहीं होती है। कहीं न कहीं मतभेद उभर कर सामने आ जाते हैं। हम प्रार्थना करते हैं कि आपस के जो छोटे-छोटे मतभेद हैं उन्हें हम दूर कर सकें।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को वाराणसी में कहा था कि अमेठी में गांधी परिवार के पांच दशक तक के राज के बाद भी विकास का कोई काम नहीं हुआ। इस पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि पहले शिकायत यह रहती थी कि सारा काम अमेठी में ही हो रहा है। अब यह कहा जाता है कि अमेठी में कोई काम ही नहीं हुआ। यह दोहरी राजनीति है। स्मृति ईरानी अमेठी की सांसद हैं उन्हें अपने दायित्व का निर्वहन करना चाहिए। वहीं, अकाली दल की ओर से कांग्रेस को डूबता जहाज कहने के सवाल पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि यह छोटे मुंह बड़ी बात है। सभी जानते हैं कि आज अकाली दल की स्थिति क्या है, हम उस पर कुछ नहीं कहेंगे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!