बुचेया गांव से मारपीट मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

गोपालगंज जिला के सिधवलिया थाने की पुलिस ने थाने क्षेत्र के बुचेया गांव वोट नही देने के कारण मारपीट कर घायल करने के मामले में बुचेया गांव के ही तीन आरोपियों के विरुद्ध प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया l वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तार हेतु पुलिस कई जगहों पर छापेमारी कर रही है l
बता दें कि शुक्रवार को थाने में दिये अपने बयान में बुचेया के रामप्रवेश राम ने कहा कि नारायण जी के टोले में वोट गिराकर मेरे भाई बलम राम, भतीजा मनीष राम और छट्ठू राम बृहस्पतिवार की शाम में अपने घर आ रहे थे कि उसी टोले के अखिलेश यादव,विशाल यादव और रुपेश यादव ने घेर कर अपनी पार्टी को वोट नही देने का आरोप लगाते हुए मारपीट कर घायल कर दिये और जातिसूचक गालियां दी l
सभी घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिधवलिया चलने के बाद बेहतर इलाज हेतु चिकित्सकों ने गोपालगंज रेफर कर दिया, जहां इलाज चल रहा है l
थानाध्यक्ष सोमनाथ कुमार झा ने बताया कि रामप्रवेश राम के बयान पर थाने में प्राथमिकी कर त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर एक आरोपी अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायालय में भेज दिया l
यह भी पढ़े
स्कार्पियों से अंग्रेजी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
08 नवम्बर 📜 नोटों का विमुद्रीकरण (Demonetisation of Notes) // नोटबंदी
सिसवन की खबरें : अखंड कीर्तन का समापन
Raghunathpur: हॉकी के सौ वर्ष पूरे होने पर हॉकी मैच का हुआ आयोजन
वोटिंग के बाद ईवीएम को स्ट्रॉन्ग रूम में कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच लॉक कर दिया गया है


