अमनौर पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि गोलू कुमार, पिता-गुड्डू प्रसाद, साकिन-पहाड़पुर, थाना-अमनौर, जिला-सारण अपने घर के बाहर द्वार पर अपने मोटरसाइकिल के सीट के नीचे देशी कट्टा एवं गोली छुपाकर रखे हैं तथा कहीं बेचने के फिराक में हैं।
उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अमनौर थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त बताये गये स्थल पर पहुँच कर विधिवत छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में गोलू कुमार को पकड़ा गया तथा उसके मोटरसाइकिल से 01 देशी कट्टा एवं एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। बरामद अवैध हथियार के बारे में उक्त व्यक्ति से पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नही दिया गया।
तत्पश्चात बरामद सभी सामानों को विधिवत जप्त करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड संख्या-269/25, दिनांक-05.09.25, धारा-25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। अग्रतर विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. गोलू कुमार, पिता-गुड्डू प्रसाद, साकिन-पहाड़पुर, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
> गिरफ्तार अभियुक्त का अबतक का ज्ञात अपराधिक इतिहास :-
1. अमनौर थाना कांड संख्या-42/24, दिनांक-23.02.24, धारा-395 भा.द.वी. एवं 27 आर्म्स एक्ट।
2. अमनौर थाना कांड संख्या-43/24, दिनांक-23.02.24, धारा-399/402/412/ भा.द.वी.एवं 25(1-बी)/26/35 आर्म्स एक्ट ।
> जप्त सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा-01, 2. जिन्दा कारतुस-01 3. मोटरसाईकिल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
थानाध्यक्ष अमनौर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी/कर्मी।
यह भी पढ़े
चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ किया गिरफ्तार
गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत
मोदी और मैं हमेशा दोस्त रहेंगे- ट्रंप
ट्रंप के बदलते बयान का क्या रहस्य है?