कलुआही में गैस एजेंसी लूट कांड का एक आरोपी गिरफ्तार
डेढ़ लाख की लूट में शामिल अपराधी से देसी कट्टा और कारतूस बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के मधुबनी पुलिस ने मधेपुर गैस एजेंसी लूट कांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जयनगर थाना क्षेत्र के कुआढ़ गांव निवासी विजय साहू के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके पास से एक देसी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।घटना 28 अगस्त को शाम 4:30 बजे की है।
कलुआही थाना क्षेत्र के मधेपुर स्थित इंडियन ग्रामीण वितरक गैस एजेंसी पर पांच अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने हमला किया था। अपराधियों ने हथियार दिखाकर गोदाम कर्मियों से मारपीट की और डेढ़ लाख रुपए व दो मोबाइल फोन लूट लिए थे।मामले में पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार के निर्देश पर एसडीपीओ मनोज कुमार राम के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने रविवार को आरोपी विजय साहू को गिरफ्तार किया। उसके पास से लूट का सामान भी बरामद हुआ है। सोमवार को उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़े
बेतिया में इंटरस्टेट 7 साइबर क्रिमिनल गिरफ्तार :3 लाख कैश बरामद
औरतों को जीविका दीदी समूह से जुड़ना अनिवार्य है-बिहार सरकार
बॉम्बे हाईकोर्ट ने मराठा आरक्षण आंदोलन पर जताई चिंता है,क्यों?
मुख्य सचिव से मिले पुष्कर, पहले दिन ही शिक्षकों की समस्या रखी