स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार ,एक फरार 

स्पिरिट के साथ एक गिरफ्तार ,एक फरार

श्रीनारद मीडिया‚  अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)

 

पानापुर शुक्रवार की रात स्थानीय थाने की पुलिस ने  रसौली नया टोला में छापेमारी  कर एक घर में छुपाकर रखे गये 44 लीटर स्पिरिट के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लियाǃ

जबकि उसका साथी भागने में सफल रहा।गिरफ्तार धंधेबाज  रसौली नया टोला  निवासी दीपक राम बताया जाता है जबकि फरार धंधेबाज मशरक थाना क्षेत्र के सिसई गांव का अजय नट बताया जाता है।बताया जाता है कि पुलिस को सूचना मिली कि रसौली नया टोला के एक  घर में दो गैलन में शराब छुपाकर रखा गया है।

सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में स्थानीय थाने की पुलिस ने दबिश दी एवं दो गैलन में रखे गए 44 लीटर स्पिरिट  के साथ एक धंधेबाज को  गिरफ्तार कर लिया।थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया ने बताया कि  गिरफ्तार धंधेबाज  को छपरा जेल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़े

वाराणसी में पड़ाव स्मृति स्थल पर पं दीन दयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती मनाई गई

आतंकियों को पालते हो, लादेन को शहीद कहते हो; कश्मीर के सपने छोड़ दो-डिप्लोमेट स्नेहा दुबे.

इस बार सोनपुर मेला लगने की बड़ी संभावना है ः  सांसद रूढ़ी

Leave a Reply

error: Content is protected !!