सीवान में हथियार के साथ एक गिरफ्तार, गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के आन्दर थाना को गुप्त रूप से सूचना प्राप्त हुआ कि पूर्व के लंबित काण्ड के आरोपित कृष्णा तिवारी के घर में अवैध हथियार रखने की सूचना है. साथ ही अवैध हथियार के खरीद फरोख्त की सुचना भी मिल रही है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आंदर थाना पुलिस टीम द्वारा संदर्भित स्थल पहुंचकर छापामारी किया गया।
छापामारी के क्रम में एक देशी पिस्टल, चार जिन्दा पिस्टल का कारतूस, एक अतिरिक्त देशी पिस्टल का मैगजीन, एक नाली बन्दुक-एक बन्दुक का दो कारतूस बरामद किया गया। घटनास्थल ग्राम तिवारी के भटकन स्थित कृष्णा तिवारी के घर से कृष्णा लिवारी के भाई अभिषेक तिवारी को गिरफ्तार किया गया ।
इस सन्दर्भ में आंदर थाना काण्ड संख्या-297/25 दिनांक-15/10/25 धारा-25(1-b) a, 26,35 आम्स एक्ट के अंतर्गत दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अभिषेक तिवारी उम्र करीब 24 वर्ष पिता स्व० रामाशंकर तिवारी ग्राम तिवारी के भटकन थाना आंदर जिला सिवान | नोट- नामजद अभियुक्त कृष्णा तिवारी का पूर्व आपराधिक इतिहास –
1. आंदर थाना काण्ड संख्या-213/24 दिनांक-29/08/24 धारा-126 (2),109,352,351(2),3(5) BNS & 27 arms act
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी 1. एक देशी पिस्टल
2. देशी पिस्टल का 04 (चार) जिन्दा कारतूस
3. एक नाली बंदूक-एक
4. बंदूक का दो जिन्दा कारतूस
5. देशी पिस्टल का एक अतिरिक्त मैगजीन
छापामारी दल में शामिल सदस्य- 1. पु०अ०नि० पप्पन कुमार (थानाध्यक्ष आंदर)
2. पु०अ०नि० लालबाबू प्रसाद (अपर थानाध्यक्ष आंदर)
3. पु०अ०नि० निरंजन कुमार आंदर थाना
4. पु०अ०नि० खुशबू कुमारी आंदर थाना
5. थाना रिजर्व गार्ड
यह भी पढ़े
गोपालगंज की खबरें : स्कूलों में दीपोत्सव कर छात्रों ने अभिभावकों से किया वोट की अपील
मुंगेर में 4 हथियार तस्कर अरेस्ट:झारखंड से आया था युवक;देशी पिस्टल,मोबाइल और 50 गोलियां जब्त
भोजपुर में सुमित हत्याकांड में हथियार समेत मुख्य शूटर गिरफ्तार, एक अन्य की तलाश जारी
रम्भा (रमा) एकदशी व्रत 17 अक्टूबर शुक्रवार को मनाई जायेगी।
यूपी की प्रमुख खबरें : उज्ज्वल योजना के तहत दो मुफ्त सिलेंडर मिलेगी

