एक साइबर आरोपी गिरफ्तार, मोबाइल व सिमकार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद

एक साइबर आरोपी गिरफ्तार,मोबाइल व सिमकार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

जामताड़ा साइबर थाना की पुलिस ने 20 जनवरी के अपराहन 3:00 बजे थाना क्षेत्रन्तर्गत साहना मोहल्ला में छापेमारी कर एक साइबर आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर आरोपी की पहचान भरत मंडल के रूप में हुई,जो साहना का रहने वाला है। जिसके विरूद्ध जामताड़ा साइबर अपराध थाना कांड संख्या- 06/25 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा गया है।

उसके पास से 06 मोबाइल फोन, 08 सिम कार्ड, एक एटीएम कार्ड और एक आधार कार्ड बरामद किया गया है। वह पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र के लोगों को साइबर ठगी के लिए फीशिंग कॉल किया करता थे। इससे पूर्व में भी वह साइबर अपराध के मामले में मुंबई जेल की हवा खा चुका है।

मंगलवार को परीक्ष्यमान पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर ने कहा कि यह गिरफ्तारी एसपी डॉ एहतेशाम वकारिब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनकी अगुवाई में थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, देवेंद्र कुमार वर्मा, एसआई प्रशांत कुमार सहित अन्य को शामिल करते हुए जामताड़ा थाना क्षेत्र के साहना गांव में छापेमारी की गई। जहां से भरत मंडल फिशिंग करते हुए रंगे हाथो पकड़ा गया है।

 

बताया कि गिरफ्तार साइबर आरोपी ने पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में साइबर अपराध में अपनी संलिप्तता स्वीकार ली है। वह गूगल में टाटा कार्ड लिखकर लॉगिन करता था। उसमें 10 डिजिट का मोबाइल नंबर डालकर क्रेडिट कार्ड धारक को कॉल करके झांसा में ले लेता था। उसके बाद कार्ड की गोपनीय जानकारी हासिल कर साइबर ठगी किया करता था।

 

कहा कि गिरफ्तार आरोपी का पुराना अपराधिक इतिहास को खंगालने में पुलिस जुट गई है। बताया कि भरत मंडल इससे पूर्व मुंबई के एक केस में जेल जा चुका है। मौके पर इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, देवेंद्र कुमार वर्मा, अब्दुल रहमान सहित अन्य उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

सारण की खबरें :  पुलिस अधीक्षक ने विभिन्न थानों का किया  औचक निरीक्षण

बहन के घर आया युवक सड़क दुर्घटना में  घायल, पटना रेफर

स्कूल वाहनों की जांच का चलाया जाएगा अभियान : कपिल शर्मा

एआईपीओसी में कल्याण ने किया विधान मंडलों की गुणवत्ता बढ़ाने का आह्वान

डोनाल्ड ट्रम्प की आने वाले कार्यकाल का ज्योतिषीय विश्लेषण: प्रो. डा. अनिल मित्रा

श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा की प्रदेश कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!