महमदा गोली कांड में एक घायल ने तोड़ा दम

 

महमदा गोली कांड में एक घायल ने तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट (बिहार):

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
01
previous arrow
next arrow

 

भूमि विवाद में आठ दिन पूर्व 7 सितंबर को भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के महमदा टोला गांव में तो पट्टीदारों के बीच चली गोली में घायल एक युवक ने रविवार की रात पटना आजीएमएएस में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है ।जबकि इस कांड में गोली लगने से घायल उसके पिता पिता का अभी भी इलाज चल रहा है । मृत युवक महमदा निवासी बिरेंद्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह बताया जाता है । इलाज के दौरान हुई मौत की सूचना मिलने पर गांव में पूरी तरह से सन्नाटा है । इस मामले पर कोई भी कुछ भी बोलने से कतरा रहा है ।

 

महमदा टोला गांव के सर्वाधिक घर अंदर से बंद है । जिउतीया ब्रत का अभी माताओं ने पारण भी नहीं किया था कि यह सूचना गांव में पहुंच गई ।
गांव में एक बार फिर से किसी बड़े अंदेशा की कल्पना कर लोग भयभीत है । वहीं मौत की सूचना पर लोगों को इस बात का भय बना हुआ है कि इस मामले में कहीं और लोगों का नाम नहीं जुड़ जाय ।

 

ज्ञात हो कि 7 सितंबर को भूमि विवाद को लेकर दो पट्टीदार वीरेंद्र सिंह एवं अमरजीत सिंह उर्फ गोलू के परिजनों में मारपीट एवं गोली चलने की घटना हो गई । एक पक्ष के पिता बिरेंद्र सिंह पुत्र विवेक कुमार सिंह घायल हो गए । जिनको उपचार हेतु सीएचसी भगवानपुर लाया गया । जहां से सदर अस्पताल सिवान रेफर किया गया । जहां से स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने पिता पुत्र को पटना रेफर कर दिया ।

 

जहां इलाज के दौरान विवेक ने दम तोड़ दिया है । इस मामले में घायल बिरेंद्र सिंह की बहु ज्योति कुमारी के फर्द बयान पर नौ लोगों अमरजीत सिंह , विश्वजीत सिंह , शिवकुमारी देवी , कृति कुमारी , बबली कुमारी , जय प्रकांश सिंह , नंद किशोर सिंह , अनुराग सिंह तथा रोशन सिंह को आरोपित करते हुए प्राथमिकी
दर्ज कराई गई थी ।जिसमें पुलिस त्वरित करवाई करते हुए शिवकुमारी देवी एवं कृति कुमारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी थी । थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि अब मामला बीएनएस के8 धारा 103 (1 ) में परिवर्तित हो जाएगा । उन्होंने बताया पुलिस ताजा घटना को लेकर स्थिति पर नजर रखे हुए है ।

यह भी पढ़े

 

2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है – मंगल पांडेय मंत्री

बिहार के मतदाताओं को 2005 के पहले वाला बिहार याद करके मतदान करना चाहिए – मंटू सिंह विधायक

2005 से पहले और अब का बदला बिहार की कहानी बहुत लंबी है – मंगल पांडेय मंत्री

 भेलदी गांव में मछली कारोबारी के घर में हुई भीषण चोरी

अनुमंडल कार्यालय में निगरानी की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते कर्मचारी रंगे हाथ गिरफ्तार

निगरानी के हत्थे चढ़ा शिक्षा विभाग का घूसखोर डाटा एंट्री ऑपरेटर, छापेमारी के दौरान BEO हुआ फरार

वरिष्ठ IAS अधिकारी (Rtd) अमित खरे को भारत के उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन का सचिव नियुक्त किया गया

पंजाब से पटना तक हथियारों का खेल, पटना पुलिस ने जसकरण को दबोचा, 5 अपराधी गिरफ्तार

गौरा थानान्तर्गत चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

मधुबनी में 121.68 किलो गांजा बरामद, तस्कर गिरफ्तार:SSB और पुलिस का जॉइंट एक्शन

186.6 ली0 देशी शराब के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार एवं 05 मोटरसाइकिल जप्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!