सुघरी पेट्रौल पंप के पास ट्रक व बाइक में टक्कर एक कि मौत ,एक घायल
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के एसएच 73 पर सोमवार के शाम में ट्रक व बाइक के अपने सामने टक्कर में एक बाइक सवार की मौके पर मौत दूसरा घायल।मृत बाइक सवार सारण जिला के मसरख थाना क्षेत्र के जजौली गांव के राजकुमार महतो उम्र 50 वर्ष पिता गणेश महतो घायल बांकेलाल महतो उम्र 45 वर्ष है। दो युवक सहोदर भाई बताए जा रहे है।मृतक युवक मसरख के तरफ से अपने संबधी धर्मराज गांव में शादी में शामिल होने के लिए जा रहे थे।तभी सिवान के तरफ तेज रफ्तार में आ रही ट्रेक से धक्का मार दी।जिसमें मौके पर ही राजकुमार महतो का मौत हो गया।जबकि दूसरे भाई को स्थानीय लोगों ने आननफानन में इलाज के लिए बसंतपुर सीएचसी में ले जया गया।वही घटना के बाद ट्रक चालक ने ट्रक लेकर फरार हो गया है।घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार एएसआई अफताब आलम पुलिस व बसंतपुर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सीएचसी पहुच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेजा दिया ।
यह भी पढ़े
विमान में शादी रचाना पड़ा महंगा, DGCA ने शुरू की जांच.
हिंदू धर्म और संस्कृति के बारे मेंं क्या आप यह जानते है , एक बार जरुर पढ़े
सीवान के पश्चिमी हरिहाँस में 15 दिनों में लगभग 40 लोगों की हुई मौत