विमान में शादी रचाना पड़ा महंगा, DGCA ने शुरू की जांच.

विमान में शादी रचाना पड़ा महंगा, DGCA ने शुरू की जांच.

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

आसमान में विमान में शादी करने के मामले में डायरेक्‍टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA) ने सोमवार को जांच शुरू कर दी है और साथ ही चालक दल को ड्यूटी से हटाने का आदेश दिया है। दरअसल तमिलनाडु के मदुरै में एक कपल ने विमान में शादी रचाई थी, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन का भी मामला सामने आया था। अब डीजीसीए ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

डीजीसीए ने उन सभी यात्रियों के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करने के लिए कहा है जो इस शादी समारोह में शामिल हुए थे और कोविड नियमों का उल्लंघन किया था। डीजीसीए के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएनआइ को बताया, ‘क्रू मेंबर्स को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वहीं, कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया गया है।’

गौरतलब है कि एक कपल ने तमिलनाडु के मदुरै में एक चार्टर्ड फ्लाइट में शादी कर ली थी। उनके रिश्तेदार और मेहमान भी इसी फ्लाइट में थे। रविवार को स्पाइसजेट की एक फ्लाइट मदुरै से बुक की गई थी, लेकिन अधिकारियों को बोर्ड पर शादी के बारे में सूचित नहीं किया गया था।

मदुरै हवाईअड्डे के निदेशक एस सेंथिल वलावन ने बताया, ‘मदुरै से कल स्पाइसजेट की चार्टर्ड फ्लाइट बुक की गई थी।’ इससे पहले भारत के विमानन नियामक, DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए कुछ दिशा-निर्देश जारी किए थे और उन यात्रियों का स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया था जो विमान में यात्रा के दौरान सही तरह से मास्क नहीं पहनते हैं।

DGCA के दिशा-निर्देशों में कहा गया है, ‘विमान में सवार होने पर, यदि कोई यात्री बार-बार चेतावनी देने के बाद भी मास्क पहनने का ठीक से पालन नहीं करता है, तो उसे प्रस्थान से पहले, यदि आवश्यक हो, तो विमान से उतार दिया जाना चाहिए।’ डीजीसीए ने उक्त घटना के संबंध में एयरलाइन कंपनी और एयरपोर्ट अथॉरिटी से पूरी रिपोर्ट मांगी है।

ये भी पढ़े….

Leave a Reply

error: Content is protected !!