अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे एक यात्री, सीट नंबर 11 A पर था सवार

अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे एक यात्री,  सीट नंबर 11 A पर था सवार

हादसे के बाद सड़क पर टहल रहा था… अहमदाबाद प्लेन क्रैश में जिंदा बचे 2 में से 1 यात्री का वीडियो देखें हुआ वायरल

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

अहमदाबाद में विमान जिस बिल्डिंग पर क्रैश हुआ, वो है डॉक्‍टर्स का हॉस्‍टल,

अहमदाबाद में कैसे क्रैश हुआ प्लेन 3 वीडियो से समझिए… 242 यात्री थे सवार

एयर इंडिया का प्लेन क्रैश होते आग के गोले में क्यों बदला? 125000 लीटर जेट फ्यूल यूं बना वजह

गुजरात के हेल्थ सेक्रेटरी बोले- 50 घायल हॉस्पिटल लाए गए, 25 की लिस्ट जारी, DNA जांच की भी तैयारी

पेड़ जल गए, कारें राख, बिल्डिंग धुआं-धुआं.. अहमदाबाद प्लेन क्रैश का मंजर बेहद डरावना

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

 

डरावनादुर्घटनास्थल के वीडियो में झुलसे हुए शवों को बाहर निकाले जाते तथा घायलों को नजदीक स्थित शहर के सिविल अस्पताल में ले जाते देखा गया है. दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए लोगों का कोई आधिकारिक अनुमान अब तक नहीं लगाया जा सका हैं

बिल्डिंग में घुसा हुआ प्लेन, पूरी इमारत आग से धुआं-धुआं. इमारत और प्लेन के अंदर मौजूद इंसानों की क्या कहें, बाहर से भी इमारत पूरी तरह जलकर खाक हो गई. कहीं प्लेन का इंजन तो कहीं पहिया गिरा. आसपास की कारें जलकर राख और दूर-दूर तक जले हुए बिखरे प्लेन के पार्ट्स मिले. आज दोपहर गुजरात के अहमदाबाद से चालक दल समेत 242 यात्री लंदन के लिए एयर इंडिया की फ्लाइट AI171 से रवाना हुए होंगे तो उन्हें तनिक भी अंदाजा नहीं था कि ये सफर इतना खतरनाक होने जा रहा है.

अब तक आई खबरों के अनुसार टेक ऑफ के तुरंत बाद ये हवाई अड्डे को पार करते ही एक इमारत से टकरा गया. बताया जा रहा है कि ये इमारत डॉक्टरों का हॉस्टल था. बताया जा रहा है कि विमान बहुत नीचे उड़ रहा था और यह सिविल अस्पताल और बीजे मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ के आवासीय क्वार्टर से टकरा गया. परिसर में मौजूद कई कारें और वाहन भी आग की चपेट में आ गए. हादसे की तस्वीरें डरा रही हैं. इन तस्वीरों को देखकर आप भी कांप जाएंगे.

बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर को पूरी दुनिया में अपनी एडवांस टेक्नोलॉजी और ईंधन दक्षता के लिए जाना जाता है, लेकिन बीते कई वर्षों में इसमें कई तकनीकी और सुरक्षा से जुड़ी समस्याएं भी सामने आई हैं.

अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 क्रैश होने के बाद एक बार फिर से इस एयरक्राफ्ट को लेकर सवाल उठने लगे हैं.

 


बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का उपयोग लंबी दूरी की अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बड़े स्तर पर दुनिया की एयरलाइनों द्वारा किया जाता है और इसे आधुनिक और कुशल विमान माना जाता है, लेकिन इसमें कई बार सुरक्षा संबंधी चिंताएं सामने आई हैं.

2013 में लिथियम-आयन बैटरी में आग लगने की घटनाओं के बाद वैश्विक स्तर पर ड्रीमलाइनर्स मॉडल के सभी विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया था. बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में खामी के कारण जापान एयरलाइंस के जेट में आग लग गई थी.

इन घटनाओं के कारण यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने ड्रीमलाइनर का परिचालन तब तक के लिए स्थगित कर दिया, जब तक बोइंग ने बैटरी प्रणाली को पुनः डिजाइन नहीं कर लिया.

2024 में बोइंग फिर से जांच के दायरे में आ गई, जब कंपनी के एक इंजीनियर और व्हिसलब्लोअर सैम सालेहपुर ने कथित तौर पर अमेरिकी सीनेट को ड्रीमलाइनर के बॉडी में संरचनात्मक समस्याओं के बारे में बताया. उन्होंने दावा किया कि छोटे गैप और अनुचित असेंबली से जल्दी घिसाव और संभावित संरचनात्मक खराबी हो सकती है. एफएए ने एक जांच शुरू की, जो अभी भी जारी है.

प्लेन क्रैश में एक परिवार ऐसा भी जो बकरीद मनाने आया पर वापिस नहीं गया

यह भी पढ़े

छपरा में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व जदयू राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा का 17 को होगा आगमन

सीवान में 20 जून को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर जदयू की बैठक आयोजित

करोड़ो खर्च करने के बाद भी भीषण गर्मी  में हलख सूखा, पानी के लिए भटक रहे लोग

अमनौर में चोरों का तांडव: तीन घरों में चोरी

हथियार दिखाकर ट्रक चालक से लूटपाट करने वाले तीन अपराधी गिरफ्तार

बिहार में चिकित्सक की  गोली मारकर हत्या, परिजन बोले- मांगी जा रही थी रंगदारी 

पेंटिंग प्रतियोगिता में दारौंदा की छात्रा अमृता को मिला राज्य स्तरीय सम्मान।

सिसवन की खबरें : श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ कलश यात्रा के साथ प्रारंभ

सारण में तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने सदर अस्पताल समेत कई स्वास्थ्य केंद्रों का किया भ्रमण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!