लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी मुखर,चंदौली में सपाजनों व कांग्रेसियों ने जीटी रोड व पुलिस लाइन में दिया धरना, गिरफ्तारी

लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर विपक्षी मुखर,चंदौली में सपाजनों व कांग्रेसियों ने जीटी रोड व पुलिस लाइन में दिया धरना, गिरफ्तारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

चंदौली / लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह मंत्री के बेटे के वाहन से कुचल कर किसानों की मौत की घटना और अखिलेश यादव व प्रियंका गांधी की गिरफ्तार को लेकर विपक्षी दल मुखर हो गए हैं। इसके विरोध में सोमवार को धरना-प्रदर्शन और गिरफ्तारी दी। पीडीडीयू नगर में सपाइयों के चक्काजाम की वजह से वाहनों की कतार लग गई। कांग्रेसियों ने पुलिस लाइन में धरना और गिरफ्तारी दी। काफी संख्या में सपाई मुख्यालय स्थित धरनास्थल पर भी जुट गए। पुलिस उन्हें रोकने में हलकान रही।

पूर्व सांसद रामकिशुन यादव के नेतृत्व में सपाइयों ने पीडीडीयू नगर में सपा कार्यालय के सामने जीटी रोड पर चक्काजाम कर दिया। इससे मार्ग पर वाहनों की कतार लग गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम विजयनारायण सिंह व सीओ सदर अनिल राय ने पूर्व सांसद व सपाइयों को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन कार्यकर्ता नहीं मानें। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तारी का प्रयास किया। इसमें कार्यकर्ताओं व पुलिस के बीच तीखी नोकझोक हुई। लगभग तीन घंटे बाद कार्यकर्ता चक्काजाम समाप्त कर पैदल कोतवाली पहुंचे और गिरफ्तारी दी।

पूर्व सांसद ने कहा लखीमपुर खीरी की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे ने कार दौड़ाकर किसानों को कुचल दिया। इसमें दर्जनों घायल हुए। चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। किसानों ने पहले ही आंदोलन की चेतावनी दी थी तो सरकार ने इंतजाम क्यों नहीं किया। सरकार जानबूझकर किसानों की हत्या कराना चाहती है। उधर राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी से भड़के कांग्रेसी पुलिस लाइन में घुस गए।

यहां एसपी व एएसपी के कक्ष के बाहर धरने पर बैठ गए। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। तत्काल कोतवाली पुलिस और पीएसी के जवान मौके पर पहुंचे। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी समेत कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। सपा कार्यकर्ता का समूह अभी धरनास्थल पर जमा हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस व पीएसी को तैनात किया गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!