बांग्लादेशी घुसपैठियों को विपक्ष बचाना चाहता हैं- अमित शाह
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार के सीतामढ़ी पहुंचे. जहां पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास कार्यक्रम संपन्न किया और फिर जनसभा में पहुंचे. सरकार के कामों को गिनाने के बाद अपने भाषण के जरिए गृह मंत्री विपक्ष पर खूब बरसे. राजद और कांग्रेस को उन्होंने निशाने पर लिया. मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में भी गृहमंत्री बोले.
मां जानकी के जयकारा से भाषण की शुरुआत
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मां जानकी के जयकारा के साथ अपने भाषण की शुरुआत की. सियावर रामचंद्र की जय का नारा लोगों से लगवाया. पुनौराधाम में माता जानकी मंदिर के लिए भूमि पूजन व शिलान्यास के बारे में बोलते हुए उन्होंने देशभर में माता जानकी व श्री राम के भक्तों को शुभकामना दिया. गृह मंत्री ने कहा कि भारत की संस्कृति में माता सीता का स्थान अनन्य है. उन्होंने एक ही जीवन में आदर्श पत्नी, मां, बेटी व राजमाता के सभी रूपों को चरितार्थ किया था. हम राधे-श्याम, सीता-राम, गौरी-शंकर बोलते हैं. हमारी संस्कृति हमेशा मातृशक्ति को सम्मान देती है.
आतंकी हमले का जिक्र करके विपक्ष को भी निशाने पर लिया
गृह मंत्री ने इस जनसभा में विपक्ष को भी निशाने पर लिया. अपने भाषण में अमित शाह ने कहा- ‘भारत की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी कटिबद्ध हैं. एक जमाने में जब कांग्रेस का शासन था तो देशभर में बम धमाके होते थे. बम धमाका करके आतंकी पाकिस्तान भाग जाते थे. कोई पूछने वाला नहीं था. लेकिन मोदी जी की सरकार आयी तो पुरी में आतंकियों ने हमला किया तो हमने सर्जिकल स्ट्राइक की. पुलवामा में हमला किया तो एयर स्ट्राइक किया. और पहलगाम में हमला किया तो पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया किया.
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष पर बरसे
गृह मंत्री ने कांग्रेस और लालू यादव को निशाने पर लेते हुए कहा कि संसद में इन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का विरोध किया. लालू एंड कंपनी को मालूम नहीं है कि ये नरेंद्र मोदी और एनडीए की सरकार है. देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं.
मतदाता सूची पुनरीक्षण और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर विपक्ष को घेरा
मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर भी अमित शाह बोले. उन्होंने कहा कि बिहार में चुनाव है. गृह मंत्री ने लोगों से पूछा कि घुसपैठियों को मतदाता सूची निकाला जाना चाहिए या नहीं? चुनाव आयोग को एसआइआर करना चाहिए या नहीं? राजद सुप्रीमो को निशाने पर लेते हुए गृह मंत्री ने कहा कि जब चुनाव आयोग ने सूची बाहर की तो राजद और कांग्रेस के तरफ से कोई आपत्ति नहीं भेजी गयी.
लालू यादव और राहुल गांधी पर बरसे अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि लालू प्रसाद किसे बचाना चाहते हैं, वो बताएं. जो बांग्लादेश से आकर बिहार के लोगों की नौकरी खा जाते हैं, उन्हें बचाना चाहते हैं. अमित शाह ने लोगों को कहा कि लालू एंड कंपनी को आप साफ संदेश दें. राहुल गांधी को वोट बैंक की राजनीति बंद करने की सलाह अमित शाह ने दी. कहा कि बिहार चुनाव में हारने की वजह लोगों को ये पहले ही दे रहे हैं.
- यह भी पढ़े……………..
- राहुल गांधी तैयारी करके झूठ बोलते हैं- भाजपा
- सीसीआरटी उदयपुर में प्रशिक्षण प्राप्त कर वापस आए सारण के दो शिक्षक
- राहुल गांधी पुरानी कहानी दोहरा रहे हैं- चुनाव आयोग