हास्य योगा भंडारे एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन

हास्य योगा भंडारे एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (बिहार):

जेoबीoएसo संस्थान बंदी का पुरवा तिंधवानी बाराबंकी जो की प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सैलानी माता मंदिर के समीप स्थित है इस संस्थान के आदि प्रेरणा स्रोत स्मृति शेष श्री जगन्नाथ बक्श सिंह जी की धर्मपत्नी स्मृति शेष श्रीमती फूलमती सिंह जी की पुण्यतिथि पर सुंदरकांड हास्य योगा भंडारे एवं मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह का आयोजन दिनांक 3 फरवरी 2024 दिन शनिवार को संपन्न हुआ |
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया एवं दीप प्रज्वलन का कार्य निर्देशिका श्रीमती आकांक्षा सिंह एवं शक्ति विद्या पीठ के प्रबंधक श्री अविनाश श्रीवास्तव जी के कर कमलों द्वारा हुआ |
सनातन संस्कार मंच (खुशहाल स्वास्थ्य सेवा संस्थान) के द्वारा सुंदरकांड पाठ श्री शिवाराम मिश्र जी आज्ञाराम जी, भोजपुरी कवि श्री कृष्णानंद राय जी ,मनोज खरे जी द्वारा हुआ |
पतंजलि योग गुरु डाoबाबूराम शर्मा, एडवोकेट विधिक सलाहकार ओमकार सिंह जी ने बच्चों के स्वास्थ्य शिक्षा पर प्रकाश डाला |
इसी क्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम जेoबीoएसo छात्र-छात्राओं द्वारा तेरी उंगली पकड़कर चला ममता के आंचल में उसके बाद राम आएंगे तो आंगन सजाएंगे डीएलएड छात्राओं द्वारा Educational Theme Dance आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया |
संस्थान के संस्थापक एवं सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश माननीय श्री अंगद कुमार सिंह जी ने माता जी की पुण्यतिथि पर भाव भीन पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा 13वीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा मां मरहम है, मां प्रथम शिक्षिका है, इस दुनिया में मां के सिवाय कोई दूसरा शुभ चिंतक नहीं है यदि माता जी आज जीवित होती तो आज राम लला के अयोध्या में विराजमान होने से अत्यंत प्रफुल्लित होती |
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें ही विकसित भारत निर्माण करने की नींव रखनी है और भारत का भविष्य उन्ही पर निर्भर है |

कार्यक्रम में आए हुए जन प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा नमो ऐप से जुड़ने का आग्रह किया, देश के उत्थान विकास की संकल्पना की तथा इसी क्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभागी नेहा मिश्रा, प्रतिभा सिंह, शगुन सिंह, अंशिका यादव, मुकुल श्रीवास्तव, आयुषी वर्मा, विवेक वर्मा, दिव्यांशु राज वर्मा ,शिवानी ,करिश्मा ,काजल प्रतिभा यादव, अनुपमा, वैभवी सिंह, रिया वर्मा, ज्योति ,गोल्डी जूली, सोनाली , रोली यादव, आदि को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर आए हुए जनप्रतिनिधियों ने पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की जिसमें प्रमुख रूप से श्री राजेश गुप्ता प्रधान जहांगीराबाद , विनोद वर्मा प्रधान दारापुर, रामकिशोर वर्मा प्रधान पाटमऊ , सचिन वर्मा प्रधान फतेह सराय चंद्र प्रकाश पुष्कर प्रधान प्रतिनिधि बरौली, विजमा प्रधान तिंदवानी ,जगदीश बीoडीoसीo भूहेरा, ज्ञानेंद्र सिंह बीoडीoसीo खसपरिया आदि सहित गढ़ मान्य लोग मौजूद रहे | पुष्पांजलि कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा , बीएड विभागाध्यक्ष श्रीमती रेनू सिंह, विभागाध्यक्ष अनुराधा श्रीवास्तव, डी फार्मा विभागाध्यक्ष कुo रितिका भारती , सुश्री ममता, रुचि ,श्रीमती चंद्रकला , मंजूषा सिंह, हरीश, नेहा, रितिका मिश्रा, सौरभ एवं जेoबीoएसo महाविद्यालय से पधारे विभागाध्यक्ष बाल गोविंद वर्मा, आनंद सिंह ,मोहम्मद शुयेब जेoबीoएसo मलिनपुर की प्राचार्या नीरजा सिंह सहित अन्य, शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का सफल संचालन डीoएलoएडoविभागाध्यक्ष श्री सहदेव शुक्ला जी ने किया | कार्यक्रम का समापन प्रबंधक श्रीमती पूनम सिंह जी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया |

यह भी पढ़े

सिधवलिया की खबरें : हाई स्कूल सलेमपुर के शौचालय से 144 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

चोरी के अपाची बाइक के साथ अंतर जिला गिरोह के दो बाइक चोर गिरफ्तार

4 फरवरी को पटना में बैठक एवं 5 फरवरी को उच्च न्यायालय में पटना में सक्षमता परीक्षा को लेकर समय तय

चोरी के अपाची बाइक के साथ अंतर जिला गिरोह के दो बाइक चोर गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!