पोषण माह के अंतर्गत  विशेष समारोह का आयोजन

पोषण माह के अंतर्गत  विशेष समारोह का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के  मैरवा  प्रखंड के इंग्लिश पंचायत के कोड संख्या 20 पर पोषण माह के अंतर्गत एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी मैरवा रेणु कुमारी ,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी, मुड़ियारी पंचायत के मुखिया,अजय चौहान रेफरल अस्पताल के डॉक्टर और उनकी टीम , सभी महिला पर्यवेक्षिका, सेविका, आशा ,किशोर ,किशोरी विभिन्न लाभुक उपस्तिथि रहे।

जिसमे पोषण से संबंधित , स्वच्छता से संबंधित जानकारी दी गई और डॉक्टर्स की टीम द्वारा सभी लाभार्थी का जांच कर दवाओं का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय हैं कि 21सितंबर से 30 सितंबर तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण माह चलाया जा रहा था। इस दौरान सामुदायिक गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी क्रम में मैरवा के इंग्लिश आंगनबाड़ी केन्द्र पर मंगलवार को ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस मनाया गया। गर्भवती महिलाओं व किशोरियों को पोषण की जानकारी दी गई। सीडीपीओ रेणु कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से बच्चों में कुपोषण को दूर करने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं।

 

बाल विकास विभाग की ओर से कुपोषित बच्चों को चिह्नित कर उनके स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों को पौष्टिक आहार आदि का वितरण तो किया ही जा रहा, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांचकर आयरन व अन्य प्रकार के विटामिन की गोलियां दी जा रही हैं ताकि कुपोषण को जड़ से समाप्त किया जा सके।

यह भी पढ़े

हनुमान चालीसा पर अश्लील गीत गाने पर  थाने में दिया आवेदन,  प्राथमिकी दर्ज कर  गिरफ्तार करने की  किया मांग

सर्व पितृ अमावस्या – पितृ विसर्जन का पुण्यफल कारी श्राद्ध 02 अक्टूबर बुधवार को होगा सम्पन्न  

स्मार्ट मीटर के विरुद्ध राजद कार्यकर्ताओ ने प्रखंड मुख्यालय पर दिया धारणा

मशरक की खबरें :  स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद का धरना प्रदर्शन

जलवायु कार्यकर्ता सोनम वांगचुक की लद्दाख को लेकर क्या मांगें है?

दो दशक बाद लेबनान में फिर घुसी इजराइली सेना,क्यों?

रघुनाथपुर में स्मार्ट मीटर के खिलाफ राजद ने दिया एकदिवसीय धरना

Leave a Reply

error: Content is protected !!