बिहार के लाल मैराथन धावक शिवनाथ सिंह के जयन्ती पर रनर्स डे कार्यक्रम का आयोजन

बिहार के लाल मैराथन धावक शिवनाथ सिंह के जयन्ती पर रनर्स डे कार्यक्रम का आयोजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार):

बिहार के लाल बक्सर निवासी स्वर्गीय शिवनाथ सिंह के जन्मदिन 11जुलाई के अवसर पर रानीलक्ष्मिबाई स्पोर्ट्स एकेडमी के प्रांगण में स्व शिवनाथ सिंह की जयंती मनाई गई ।विदित हो की शिवनाथ सिंह बिहार रेजिमेंट में पोस्टेड थे ।शिवनाथ सिंह भारत के लिए कई अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगीता में 5000 और 10000 मीटर दौड़ में क्रमशः स्वर्ण एवं रजत पदक जीत देश को गौरवान्वित करने का कार्य किया ।शिवनाथ सिंह ने 1978 इस्वी में जालंधर में 42 किलोमिटर मैराथन की दौड़ 2 घंटे 11मिनट 59 सेकेंड में पुरा किया जो आज तक किसी भारतीय ने नहीं तोड़ा है ।इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों एवं प्रदर्शनों से प्रेरणा लेने की सिख दी ।इस अवसर पर स्कील इंडिया के मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार,प्रथम संस्था के स्पोर्ट्स ट्रेनर सुमित कुमार,बसंत कुमार पाठक ने एक स्वर में कहा की जिस तरह से मिल्खा सिंह,पी टी उषा जैसे महान् खेल हस्तियों को लोग जानते हैं उसी प्रकार हम बिहार निवासी भी शिवनाथ सिंह जी को सम्मान देते हैं ।बिहार हीं नहीं देश के युवाओं और खिलाड़ियों का भी फर्ज बनता है कि इस रिकॉर्ड धारक बिहारी शान का जयंती पूरे देश में मनाया जाय ।रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के संस्थापक संजय पाठक ने कहा कि हम काफी शौभाग्य शाली हैं की इस महान् धावक के जन्मदिन मनाने की शुरुआत देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद एवं मौलाना मजरुल हक साहब की धरती सिवान के रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के खेल प्रांगण से हुआ ।इस अवसर पर रानी लक्ष्मीबाई स्पोर्ट्स एकेडमी की वैसी महिला खिलाड़ियों ने 3 किलोमिटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया जिन्होनें कोविड का वैक्सीन ले लिया है ।इस कार्यक्रम में कोविड 19 नियमों का पुर्ण पालन किया गया ।इस प्रतियोगिता में अन्तिमा कुमारी प्रथम, सिमरन परवीन द्वितीय एवं खुशबू कुमारी तृतीय स्थान पर रही इन विजेता धाविकाओं को शिवनाथ सिंह के भतीजा संजय गजारु ने पुरस्कार वितरण किया तथा के जी फाउंडेशन बेंगलोर के संस्थापक सतीश कुमार ने सभी 14 प्रतिभागियों को सन्तावना पुरस्कार प्रदान किया ।इस अवसर पर के जी फाउंडेशन की ओर से राष्ट्रीय पदक विजेता अन्तिमा को 25 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की गई जो समय-समय पर पढाई के लिए उनके खाते में भेजा जाएगा ।आगन्तुक अतिथियों का स्वागत बसंत कुमार पाठक एवं विवेक कुमार सिंह ने माला पहनाकर किया ।इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनी कुमारी,खुशबू कुमारी,खुशबू यादव कोच पुतुल कुमारी उपस्थित रही ।इस पुरे कार्यक्रम का प्रायोजक के जी फाउंडेशन बेंगलोर रहा ।

यह भी पढ़े

घोघाड़ी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद अरना पुल के पास बरामद

 पत्नी ने कायम की मिशाल, शराबी पति को भेजवाया जेल

लड़की का फोटो भेजने वाले आईडी धारक पर प्राथमिकी दर्ज

स्नान कर कपड़ा बदल रही महिला के साथ किया छेड़खानी‚ पांच नामजद

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!