मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए किया गया उन्मूखीकरण

मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लक्ष्य सर्टिफिकेशन के लिए किया गया उन्मूखीकरण

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

केयर इंडिया की टीम ने डॉक्टरों व ​नर्सिंग स्टॉफ को लक्ष्य मानकों की दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया‚ गया (बिहार)

स्वास्थ्य सुविधओं से जुड़ी बुनियादी सेवाओं को बढ़ाने के लिए जिला में स्वास्थ्य संस्थानों के आधारभूत संरचनाओं को बेहतर करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्वास्थ्य संस्थानों के आधारभूत सरंचनाओं को मजबूती प्रदान करने के लिए आधुनिक उपकरणों से लैस किया जा रहा है. वहीं आधारभूत संरचनाओं का समय समय पर मूल्यांकन भी किया जाता है. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य सर्टिफिकेशन कार्यक्रम को प्रभावी तरीके से क्रियान्वित करने का काम किया गया है. जिला के मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल को भी विभिन्न सेवाओं के लिए आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करते हुए इसका मूल्यांकन कर लक्ष्य सर्टिफिकेट के लिए तैयार किया जा रहा है. इसे लेकर आवश्यक उन्मूखीकरण का ​काम भी किया गया है. इस क्रम में मंगलवार को मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लेबर रूम तथा आॅपरेशन थियेटर को लक्ष्य मानकों के अनुरूप संचालित करने के लिए चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टॉफ को प्रशिक्षण दिया गया. स्वास्थ्य विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया की टीम द्वारा उन्मूखीकरण सह प्रशिक्षण कार्य किया गया. इस दौरान स्वास्थ्य संस्थानों में गुणवत्तापूर्ण सेवा संबंधित मापदंड के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं प्रसव कक्ष तथा आॅपरेशन थियेटर के लिए आवश्यक मानकों के आवश्यक रूप से पालन करने के लिए कहा गया.

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए सर्टिफिकेशन:
लक्ष्य सर्टिफिकेशन को लेकर हो रहे उन्मुखीकरण तथा प्रशिक्षण कार्य केयर इंडिया के डॉ रंजीत द्वारा दिया गया. उन्होंने बताया कि लक्ष्य प्रोग्राम को मगध मेडिकल कॉलेज में क्रियान्वित करना है. इसके लिए यहां के स्वास्थ्यकर्मियों का उन्मूखीकरण किया गया है. इस दौरान लेबर रूम तथा आॅपरेशन थियेटर में तैनात डॉक्टरों सहित नर्सिंग स्टॉफ को लक्ष्य सर्टिफिकेशन के मानकों का शतप्रतिशत पालन करने के लिए कहा गया है. गुणवत्तापूर्ण सेवाओं को बढ़ाने के लिए लक्ष्य कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन किया जाता है. इसके लिए पहले स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों तथा नर्सिंग स्टॉफ को लक्ष्य कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया जाता है. उन सभी मानकों व मापदंडों की जानकारी देकर आवश्यक सेवाएं सुनिश्चित कराने के लिए कहा जाता है. स्वास्थ्य संस्थानों में प्रसव कक्ष तथा आॅपरेशन थियेटर में आवश्यक सेवाएं व उपकरण जैसे प्रसव मेज, रेडिऐंट वार्मर्स, ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर, रक्त की व्यवस्था व आवश्यक दवाईयां आदि सुनिश्चित हो इसके लिए लिए यह विशेष प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है. इसके बाद मूल्यांकन कर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लक्ष्य सर्टिफिकेशन दिया जाता है.

इस दौरान मगध मेडिकल कॉलेज उपा​धीक्षक डॉ प्रदीप अग्रवाल, गाइनेकोलोजी विभाग की विभागाध्याक्ष डॉ लता, केयर इंडिया से डॉ रंजीत तथा डॉ हरीश कमलाकर व अन्य चिकित्सक व नर्सिंग स्टॉफ मौजूद थे.

यह भी पढ़े

तीन दिवसीय संवेदीकरण कार्यशाला: दूसरे दिन आईसीडीएस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

Raghunathpur: कड़ी सुरक्षा के बीच पैक्स उपचुनाव शांतिपूर्ण सम्पन्न

बिहार में जमीन की खरीद-बिक्री करना हुआ आसान,कैसे?

सिधवलिया की खबरें ः  जमीन विवाद में हुई मारपीट में भाई बहन सहित चार व्यक्ति घायल 

Leave a Reply

error: Content is protected !!