संत सेना जिला प्रमुख के उत्पीड़न के खिलाफ शिवसैनिकों में आक्रोश

संत सेना जिला प्रमुख के उत्पीड़न के खिलाफ शिवसैनिकों में आक्रोश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, लक्ष्‍मण सिंह, बाराबंकी (यूपी)

एक सन्यासी के मुख्यमंत्रित्व में काल फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बारोलिया मजरे रारिया के रामपुरी बाबा आश्रम के महंत एवं शिवसेना की संत शाखा सन्त सेना जिला प्रमुख बाबा श्यामपुरी नागा को गांव के दबंगो ने पुलिस से सांठगांठ कर आश्रम से भगा दिया है जिससे शिवसैनिकों में आक्रोश व्याप्त है और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की है
इस संबंध में शिवसेना जिला प्रमुख मनोज विद्रोही ने बताया कि संत सेना जिला प्रमुख नागा श्याम पुरी ने कोतवाली फतेहपुर के ग्राम बारोलिया स्थित रामपुरी बाबा आश्रम का जन सहयोग से जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण कराया था आश्रम की कीमती जमीन पर गांव के दबंगो की नज़र थी और कब्ज़ा करना चाहते हैं 13 फरवरी को गांव दबंग सुरजन मिश्रा पुत्र शंकर दयाल,देवी प्रसाद पुत्र सुरजन,भगौती पुत्र सुरजन,सुनील मिश्रा पुत्र मुन्ना एवं दिलीप मिश्रा पुत्र आदित्य मिश्रा ने हल्का इंचार्ज जे पी सिंह व 112 के चालक रविन्द्र गिरी उर्फ बाबा के साथ गांठ कर आश्रम से बेदखल कर दिया और आश्रम की चाभी कब्जे में लेकर महंत का 7500 रुपए तथा कीमती सामान गायब कर दिया यहां तक 112 शिकायती नम्बर पर महंत का नम्बर ब्लैक लिस्टेड करवा दिया गया है महंत मानसिक रूप से प्रताड़ना से परेशान है
श्री विद्रोही ने कहाकि महंत के साथ शिवसेना मजबूती से खड़ी है प्रशासन प्रकरण की जांच कराकर दबंगों पर कार्यवाही कर महंत को आश्रम पर कब्ज़ा दिलाया जाए अन्यथा प्रशासन का ध्यानाकर्षण हेतु प्रदर्शन किया जाएगा

यह भी पढ़े

ग्रामीण अंचल के छात्रों ने भी इंटरमीडिएट में लहराया सफलता का परचम

मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रक्सौल ट्रेन परिचालन आज से शुरू ।

बेनामी सम्पत्ति मामले में आरोपी तेजस्वी यादव भ्रष्टाचार पर बोलने से पहले सदन से इस्तीफा दे – सुशील कुमार मोदी

मोतिहारी सिविल कोर्ट में जिला जज सहित तीन अन्य जज हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

भारतीय सेना ने बंद किए सभी डेयरी फार्म, अब 20 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन का अन्य कार्यों में होगा उपयोग

Leave a Reply

error: Content is protected !!