महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट – दुबे

महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट – दुबे

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
PETS Holi 2024
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगने जा रहा है। राज्य सरकार के परामर्श से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) बिहार में 15 जिलों में प्रति मिनट/960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाला प्लांट लगाने जा रही है जिसे 7 दिन में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन 15 पंद्रह जिलों में सिवान जिला के अंतर्गत यह प्लांट महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में लगेगा। यह पूरे सिवान जिला के लोगों के लिए अतिलाभकारी सिद्ध होगा।
ज्ञात हो कि महाराजगंज का अनुमंडल अस्पताल सिवान जिला के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के तौर पर काम कर रहा है जहाँ सिवान जिला के कोने-कोने से मरीज आते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार महाराजगंज अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए स्थानीय विधायक विजय शंकर दुबे कई दिनों से प्रयास में लगे थे। उनके प्रयासों का नतीजा है यह प्लांट।

महाराजगंज विधायक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि महाराजगंज का अनुमंडल अस्पताल पूरे सिवान जिला के लिए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के तौर पर काम कर रहा है। यहाँ सिवान जिला के हर प्रखंड के मरीज आते हैं। ऐसे में यहाँ ऑक्सीजन की उपलब्धता निरंतर बनी रहे इसके लिए एक प्लांट का होना नितांत आवश्यक था। इसलिए यहाँ एक ऑक्सीजन प्लांट लगवाने के लिए मैं कई दिनों से प्रयासरत था।   मुख्यमंत्री, विभागीय मंत्री, विभागीय प्रधान सचिव से बात करके मैंने इसके लिए अनुरोध किया था। मुझे खुशी है कि उनलोगों ने मेरी माँग को पूरा किया और तदनुरूप NHAI द्वारा लगने वाले 15 प्लांट में महाराजगंज को भी शामिल करवाया जिसका कार्य शीघ्र ही प्रारंभ होगा। यह प्लांट प्रति मिनट/960 लीटर ऑक्सीजन उत्पादन करेगा। इससे अनुमंडल अस्पताल में ऑक्सीजन की आपूर्ति निरंतर बनी रहेगी और कोरोना की इस बढ़ती महामारी में किसी भी मरीज को ऑक्सीजन के अभाव में दम नहीं तोड़ना पड़ेगा। मेरा यह प्रयास है कि अभी जितनी सुविधा महाराजगंज अनुमण्डल अस्पताल में जरूरी है वो किसी तरह उपलब्ध करवा सकूँ। इस खबर के मिलने से महाराजगंज एवं सिवान जिला के लोग काफी खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।

यह भी पढ़े

मो0 शहाबुद्दीन की मौत पर जांच की मांग करने वाले जीतन राम मांझी को राजद नेता ने दिया  करारा जवाब

सड़क पर लड़के की हरकत देख लड़की ने खोया आपा, मनचले को पीटा

डिलिवरी कराने के बहाने कुरियर ब्‍वाय महिलाओं को बनाता था शिकार, ‘तीसरी आंख’ से बच न सका

पाकिस्तान में लंदन से आई लड़की को दो लड़कों ने किया प्रपोज, ‘निकाह’ से इंकार करने पर बेरहमी से कर दी  हत्या

कलयुगी बाप ने बंदूक की नोक पर कपड़े उतरवाए, छड़ी-बेल्ट से बेटी को खूब पीटा, वीडियो वायरल

उपयोग करके फेंके गये सर्जिकल दस्ताने धोकर बेचने वाले गैंग का खुलासा, 3 गिरफ्तार

जेल में बंद आसाराम बापू कोविड पॉजिटिव, हालत बिगड़ी,डॉक्टरों ने वेंटिलेटर पर भेजा

Leave a Reply

error: Content is protected !!