पद्मश्री बाबा बलिया जी महाराज ने राधाष्टमी पर सानवी को दिया मणिरत्नम सम्मान
श्रीनारद मीडिया, प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र (हरियाणा):
श्री राधा अष्टमी के अवसर पर सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला , ब्रह्मसरोवर कुरुक्षेत्र में पद्मश्री श्रीबाबा बलिया जी महाराज ने गीता महायज्ञ किया और गीता पर व्याख्यान दिया।
बाबा बलिया जी ने सानवी, गांव ढाणी पाल हांसी जिला हिसार को मणिरत्नम सम्मान देकर सम्मानित किया। यह सम्मान सानवी को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर उपलब्धियां प्राप्त करने के लिए दिया गया है। बलिया जी महाराज ने सानवी को उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया।
पिछले 32 वर्षों से बलिया जी महाराज कुरुक्षेत्र में राधा अष्टमी का पर्व बड़े धूम-धाम से मनाते आ रहे हैं। बलिया जी महाराज ने अपने व्याख्यान में कहा कि आधुनिक जीवन शैली हमारे युवाओं के मन में अशान्ति ला रही है जिससे उनके जीवन में विकार पैदा हो रहे हैं। विकारग्रस्त और विषादों से भरे जीवन से मुक्ति देने में गीता का समत्व ही परम औषधि है। उन्होंने कहा कि जब तक हम अर्जुन की भाँति दूसरों के सुझावों को नहीं सुनते और अपनी ही बात को उपर रखते हैं तो हम दिग्भ्रमित हो जाते हैं।
विश्व की इन सभी मानसिक समस्याओं का उचित निदान गीता में ही निहित है। इससे पूर्व आज राधाष्टमी के अवसर पर पद्मश्री बाबा बलिया जी व डॉ. चिदानंद जी महाराज द्वारा गीता जन्मस्थली ज्योतिसर तीर्थ पर ध्वजारोहण एवं गीतापाठ किया गया।
इसके पश्चात सभी श्रद्धालुओं के लिए भण्डारे की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर षडदर्शन साधुसमाज के संगठन सचिव वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, ज्ञान चंद शर्मा, विवेक शर्मा, विविध शर्मा, बलवान सिंह, आशिमा शर्मा, गोपाल दास, नरहरी दास, संजय दास, विजन कुमार होता, मधुसूदन दास, धीरज मोदगिल, उपनिषद अनंत के सदस्य, नगर के अनेक बुद्धिजीवियों सहित हरियाणा, ओडिशा एवं दिल्ली के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
फर्जी ई-चालान भेजकर ठगी, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार
थाना प्रभारी सहित वरीय अधिकारियों द्वारा नजदीकी सरकारी स्कूलों में कर रहे हैं भ्रमण
बिहार में रोहतास में ताबड़तोड़ फायरिंग, अपराधियों ने 3 लोगों को मारी गोली, एक की मौत
सड़क पर बस और अन्य वाहनों से अवैध रूप से रंगदारी वसूली करने वाले गिरोह पर हुई कार्रवाई