अमनौर मे कृष्ण जन्माष्टमी पर पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिले के अमनौर प्रखंड के शेखपुरा पंचायत के बैल्हटी स्थित शिवशंकर क्लब, शेखपुरा (शिव मंदिर) परिसर में रविवार, 24 अगस्त 2025 को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर भव्य पखावज संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिसका मंच संचालन सुरेश रंजन जी किए. जिसमें बिहार के बिभिन्न कलाकार एवं क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
कार्यक्रम का आयोजनपंछी लाल यादव एवं स्व.वीरा भगत की स्मृति में किया गया। आयोजन समिति के संयोजक चंद्रमा मांझी एवं अध्यक्ष शुभ नारायण यादव (पूर्व सरपंच) ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित यह संगीत प्रतियोगिता गांव की परंपरा और आस्था को जीवंत रखने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और भजन-कीर्तन के साथ भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का आनंद उठाया। आयोजन समिति ने सभी भक्तों और ग्रामीणों का हार्दिक अभिनंदन और स्वागत किया।
आयोजन में बिरासात लोक गायक अरुण अलबेला (माटीहान, सारण) कलाकार राम नारायण सिंह (मुजफ्फरपुर) गायक मुन्ना हलचल (ढोर लाही, सारण ) जप्पन जापानी (सिवान ) श्रवण पासवान (मोकमा ) आदि गायको मे पखावज वादन गान प्रतियोगिता मे कलाकारों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिरस और संगीत की मधुर ध्वनि से गूंज उठा।
उक्त मौके पर उपस्थित अतिथि.
मनीलाल मांझी, अशोक मांझी, शिव प्रसाद मांझी, राकेश मांझी, राहुल पासवान, देवचंद मांझी, शिव नारायण मांझी, राजकुमार मांझी,नंदकिशोर मांझी अवधेश मांझी, सनोज मांझी, प्रमोद मांझी, हंस राज, चंदन पासवान डिक्कू, सोनू सागर,संजय पासवान, सुकेश्वर मांझी, सुमित कुमार, नागेंद्र मांझी, प्रेम कुमार, हिरा लाल मांझी, चिराग सागर, नीरज रवि आदि उपस्थित रहे.
यह भी पढ़े
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
मशरक एस एच 90 पर दुर्घटना में तीन घायल, छपरा रेफर
बिहार में फर्जी दस्तावेज और मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
सीवान की खबरें : मैरवा प्रखंड में जमाबंदी पंजी का वितरण
सीएम हरियाणा के ओएसडी डॉ. राज नेहरू पहुंचे गुरुकुल
मणिकांत हत्याकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, दो ने कोर्ट में किया सरेंडर