सिंधु नदी का पानी पाक को नहीं मिलेगा- पीएम मोदी

सिंधु नदी का पानी पाक को नहीं मिलेगा- पीएम मोदी

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
WhatsApp Image 2025-08-14 at 5.25.09 PM
previous arrow
next arrow

पहलगाम में आतंकी हमले के एक महीने के भीतर राजस्थान की धरती से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान को फिर कड़ा संदेश दिया। बीकानेर में 26 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास एवं लोकार्पण के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि दुनिया और देश के दुश्मनों ने देखा है कि जब सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो परिणाम क्या होता है।पहलगाम में 22 अप्रैल को हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वाले 22 मिनट में ही मिट्टी में मिल गए। सिंधु जल संधि पर भारत के रुख को पीएम मोदी ने फिर स्पष्ट किया और कहा कि पाकिस्तान को भारत के हिस्से का पानी नहीं मिलेगा। यह मेरा संकल्प है और दुनिया की कोई ताकत इस संकल्प को नहीं डिगा सकती है।

पीएम मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

बीकानेर पहुंचने पर मोदी उसी नल एयरपोर्ट पर उतरे, जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया। पहलगाम घटना को लेकर मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीमा पार से आतंकी भेजे जाते रहेंगे तो पाकिस्तान को आर्थिक बर्बादी का सामना करना पड़ेगा।

तीन फार्मुले पर आतंक के खिलाफ होगा फैसला

इसी क्रम में मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से स्थापित तीन प्रमुख सिद्धांतों का उल्लेख किया।

  • पहला- भारत पर किसी आतंकी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा, जिसका समय, तरीका और शर्तें सशस्त्र बल तय करेंगे।
  • दूसरा- भारत परमाणु खतरों से नहीं डरेगा।
  • तीसरा, आतंकी मास्टरमाइंड और उनके आकाओं के बीच भारत अंतर नहीं करेगा।

‘ऑपरेशन सिंदूर कोई बदले की कार्रवाई नहीं’

ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय का नया रूप बताया और कहा कि भारत की अटूट शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन था। राष्ट्र ने साहसिक दृष्टिकोण अपनाया और दुश्मन पर सटीक और निर्णायक हमला किया। आतंकवाद को कुचलना सिर्फ एक रणनीति नहीं बल्कि सिद्धांत है। यह नया भारत है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के संकल्प को कम करके आंका है। भारत पर किसी आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह उसकी सेना और उसकी अर्थव्यवस्था को भी चुकानी पड़ेगी।

पाकिस्तान के साथ नहीं होगा कोई व्यापार

पाकिस्तान के साथ न व्यापार होगा, न ही बात। कोई भी चर्चा सिर्फ पीओके पर ही होगी। सेना द्वारा की गई निर्णायक प्रतिक्रिया का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि तीनों सेना को खुली छूट दी गई और उन्होंने मिलकर ऐसा चक्रव्यूह रचा कि दुश्मन को घुटने टेकने पर मजबूर होना पड़ा। पहलगाम को याद करते हुए मोदी ने कहा कि उस घटना ने प्रत्येक भारतीयों के दिलों को घायल कर दिया। मेरी नसों में गरम लहू नहीं, सिंदूर बह रहा है और जब पवित्र सिंदूर बारूद में बदल जाता है तो परिणाम निश्चित होता है।

पीएम मोदी ने दोहराया अपना पुराना बयान

मोदी ने चुरू में दिए अपने पुराने बयान को याद करते हुए राष्ट्र की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि इस मिट्टी की सौगंध, देश को गिरने नहीं दूंगा-झुकने नहीं दूंगा। जिन्होंने भारत का खून बहाया है, उन्हें पूरी कीमत चुकानी पड़ी है। जो मानते थे कि भारत चुप रहेगा, वे अब छिप गए हैं। अपने हथियारों के बारे में शेखी बघारने वाले मलबे में दबे पड़े हैं।

आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए वर्तमान में जारी वैश्विक प्रयासों का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और विदेश नीति के विशेषज्ञों से युक्त सात अलग-अलग समूह दुनिया के सामने पाकिस्तान का असली चेहरा पेश करने के लिए सक्रिय रूप से अपनी भूमिका निभा रहे हैं। मोदी ने अतीत में पाकिस्तान को बार-बार मिली पराजय का जिक्र करते हुए कहा कि खुली लड़ाई में हारने के बाद उसने आतंकवाद को भारत के खिलाफ हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। हिंसा का सहारा लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!