सिंधु नदी का पानी पाक को नहीं मिलेगा- पीएम मोदी
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
पीएम मोदी की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी
बीकानेर पहुंचने पर मोदी उसी नल एयरपोर्ट पर उतरे, जिसे पाकिस्तान ने निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन कोई नुकसान नहीं पहुंचा पाया। पहलगाम घटना को लेकर मोदी ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सीमा पार से आतंकी भेजे जाते रहेंगे तो पाकिस्तान को आर्थिक बर्बादी का सामना करना पड़ेगा।
तीन फार्मुले पर आतंक के खिलाफ होगा फैसला
- पहला- भारत पर किसी आतंकी हमले का निर्णायक जवाब दिया जाएगा, जिसका समय, तरीका और शर्तें सशस्त्र बल तय करेंगे।
- दूसरा- भारत परमाणु खतरों से नहीं डरेगा।
- तीसरा, आतंकी मास्टरमाइंड और उनके आकाओं के बीच भारत अंतर नहीं करेगा।
‘ऑपरेशन सिंदूर कोई बदले की कार्रवाई नहीं’
ऑपरेशन सिंदूर को उन्होंने बदले की कार्रवाई नहीं, बल्कि न्याय का नया रूप बताया और कहा कि भारत की अटूट शक्ति और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन था। राष्ट्र ने साहसिक दृष्टिकोण अपनाया और दुश्मन पर सटीक और निर्णायक हमला किया। आतंकवाद को कुचलना सिर्फ एक रणनीति नहीं बल्कि सिद्धांत है। यह नया भारत है। मोदी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारत के संकल्प को कम करके आंका है। भारत पर किसी आतंकी हमले की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और यह उसकी सेना और उसकी अर्थव्यवस्था को भी चुकानी पड़ेगी।
पाकिस्तान के साथ नहीं होगा कोई व्यापार
पीएम मोदी ने दोहराया अपना पुराना बयान
मोदी ने चुरू में दिए अपने पुराने बयान को याद करते हुए राष्ट्र की रक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि इस मिट्टी की सौगंध, देश को गिरने नहीं दूंगा-झुकने नहीं दूंगा। जिन्होंने भारत का खून बहाया है, उन्हें पूरी कीमत चुकानी पड़ी है। जो मानते थे कि भारत चुप रहेगा, वे अब छिप गए हैं। अपने हथियारों के बारे में शेखी बघारने वाले मलबे में दबे पड़े हैं।
- यह भी पढ़े……….
- पुलिस को बसव राजू की पांच दशकों से थी तलाश,क्यों?
- नक्सली अपराध की दुनिया पर करते है राज,कैसे?