पंच, सरपंच एवं स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने लिया प्रशिक्षण
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित,
नूंह जिले के पाँच गांवों के प्रतिनिधियों ने लिया हिस्सा
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में नूंह ज़िले की पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूह के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें सरपंच, पंच एवं स्वयं सहायता समूह के सदस्यों सहित कुल 50 लोगों ने प्रशिक्षण लिया। अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग द्वारा इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के शिक्षाशास्त्र के अधिष्ठाता प्रोफ़ेसर ऋषि पाल ने पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं स्वयं सहायता समूह में शामिल महिलाओं को संबोधित करते हुए उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। प्रोफ़ेसर ऋषि पाल ने कहा कि यदि जनप्रतिनिधि और स्वयं सहायता समूह की सदस्य जागरूक होंगे तभी वह अपने से जुड़े लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिला पाएंगे।
उन्होंने कहा कि सरकार की विकासात्मक योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों के लिए उपयोगी बनाने में सरकारी योजनाओं की जानकारी आवश्यक है।प्रशिक्षण सत्र को संबोधित करते हुए श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय की उप कुलसचिव चंचल भारद्वाज ने महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि जब तक महिलाएँ सशक्त नहीं बनेंगी तब तक सरकारी योजनाओं के अपेक्षित परिणाम सामने नहीं आएंगे।
मूल्यांकन एवं प्रमाणन विभाग की संयुक्त निदेशक शिखा गुप्ता ने बताया कि जागरूकता एवं प्रशिक्षण के निमित्त विभाग निरंतर कार्यशालाओं का आयोजन कर रहा है। जनप्रतिनिधियों और सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर विभाग के क्वालिटी हेड सचिन अग्रवाल, बिज़नस डिवेलपमेंट हेड दीपक दुहन, हिना, रजनी, नंदनी, जितेंद्र और अंजु भी उपस्थित रहे।
श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय में उपस्थित पंचायती राज संस्थाओं एवं स्वयं सहायता समूहों के सदस्य।
- यह भी पढ़े……………
- राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा का पलटवार
- तैयब हुसैन पीड़ित को दी जाएगी श्रद्धांजलि
- तुम्हारा जन्म कैसे हुआ ये मत भूलना- अमित शाह