पंचायती राज मंत्री ने सरपंच रीता देवी को किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, सिधवलिया(गोपालगंज) l

गोपालगंज जिला के बरौली प्रखंड सह सिधवलिया थाने क्षेत्र के लरौली पंचायत की सरपंच रीता देवी को गत 6 जनवरी को पंचायती राज्य मंत्री दीपक प्रकाश ने जिले के सर्किट हाउस, गोपालगंज मे उनके उत्कृष्ट कार्यों को लेकर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है l
जिससे बरौली प्रखंड क्षेत्र के लोगो मे हर्ष व्याप्त है l बता दें कि सरपंच रीता देवी ने कचहरी सचिव के सहयोग से अपने पंचायत के जमीनी विवाद, घरेलू व आपसी विवाद, मारपीट सहित अन्य विवादों का निपटारा त्वरित करते हुए लोगों के बीच समानता स्थापित किया है जिससे खुश होकर पंचायती राज्य विभाग के मंत्री दीपक प्रकाश ने प्रशस्ती पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है l

उनके सम्मानित होने की खबर सुनते ही पंचायत एवं प्रखंड के लोगों एवं जनप्रतिनिधियों मे खुशी की लहर जगी है l खुशी जाहिर करने वालों मे धनंजय श्रीवास्तव,रविंद्र जी,दिनेश कुशवाहा,मुन्ना राम, राजकिशोर प्रसाद,अक्ष्यवर गिरी,विनय तिवारी,दिनेश सिंह सहित अन्य लोग हैँ l
यह भी पढ़े
यूपी की खबरें : ‘लखनऊ दर्शन’ के नाम से विशेष बस सेवा प्रारंभ
ई केवाईसी और फार्मर रजिस्ट्री में तेजी लाने को समीक्षा बैठक आयोजित

