पटना पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर बदमाश, Top10 अपराधियों में है शुमार; हथियार और गोलियां बरामद
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:

पटना के मनेर थाना क्षेत्र के ग्राम माधोपुर में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले कुख्यात टॉप-10 अपराधकर्मी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत का माहौल है। पकड़ा गया अपराधी आकाश कुमार लंबे समय से पुलिस की रडार पर था और कई मामलों में फरार चल रहा था।
जानकारी के अनुसार 20 दिसंबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि माधोपुर गांव में एक व्यक्ति खुलेआम फायरिंग कर अपने वर्चस्व का प्रदर्शन कर रहा है। सूचना की पुष्टि होते ही नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), पटना के निर्देश पर मनेर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
थानाध्यक्ष मनेर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर आकाश कुमार, पिता स्वर्गीय भगवान साह, निवासी माधोपुर को धर दबोचा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा, 0.315 बोर का एक जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया।इस मामले में मनेर थाना में कांड संख्या 960/25 के तहत आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-बी)/26/35 में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पहले से ही मनेर थाना कांड संख्या 596/25 (दिनांक 17.08.2025) में वांछित था और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था,गिरफ्तार अपराधी के पास से पुलिस ने हथियार और गोलियां बरामद की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराध और अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा क्षेत्र में शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
गोपालगंज में 11 कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
दरियापुर पुलिस ने छापामारी कर 27.20 ग्राम गांजा के साथ 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
अरावली के निर्णय पर बवाल क्यों मचा है?


