एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार

एक्शन में पटना पुलिस, टॉप 10 अपराधियों की लिस्ट तैयार, 5 गिरफ्तार

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow
1001467106
1001467106
previous arrow
next arrow

पटना पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान के तहत पटना मध्य क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों में से 5 को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के अनुसार अब उनकी अवैध संपत्ति को जब्त किया जा रहा है. दरअसल, बिहार पुलिस मुख्यालय और वरीय पुलिस अधीक्षकों के निर्देश पर, पटना के टॉप 10 अपराधियों और उनकी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए एक विशेष प्रक्रिया बनाई गई है.

इसके अभियान के तहत टॉप 10 और टॉप 20 अपराधियों की एक लिस्ट तैयार की गई है. डीआईयू और एसटीएफ की मदद से इन अपराधियों की पूरी जानकारी जुटाई गई है. लिस्ट में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए पटना समेत अन्य जिलों और राज्यों में अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं.जेलों में भी की जा रही छापेमारी जानकारी के अनुसार, जेलों में बंद और जेल से छूटने वाले अपराधियों की भी सूची तैयार की गई है.

पुलिस के द्वारा जेलों में भी समय-समय पर छापेमारी की जा रही है, जिससे कैदियों में हड़कंप मचा हुआ है.दरअसल, जेलों से छूटने वाले अपराधियों की लिस्ट मुहैया कराई जाती है, जिसपर 48 घंटे में पुलिस उसका ई-डोजियर तैयार करती है.अपराधियों के जेल से बाहर निकलते ही पुलिस उन अपराधियों और उसके गिरोह पर पैनी निगाह के लिए लिस्ट बनाएंगे.क्या है कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य?

बता दें, पटना पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अपराध पर लगाम लगाना और अपराधियों की हिम्मत तोड़ना है. पुलिस को उम्मीद है कि इन कार्रवाई से अपराध में कमी आएगी. पटना की दूसरी खबर भी पढ़ें पटना और हाजीपुर के बीच गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु पर शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ.

सुबह करीब 11 बजे पुल के पिलर संख्या 14 और 15 के पास यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई. इससे बस में सवार यात्रियों में अफरातफरी मच गई. ड्राइवर को जैसे ही आग लगने का अहसास हुआ, उसने बस रोक दी और यात्रियों ने खिड़की और दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई. ट्रैफिक पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला.

यह भी पढ़े

चोरी की तीन बाइक व 216 लीटर नेपाली शराब के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

शेख मझरिया में विवाहिता की संदेहास्पद मौत

लोहड़ी की परंपरा है ख़ास,कैसे?

कर्ण नगरी में बेहद सफलतापूर्वक संपन्न हुआ मीडिया वेलबीइंग एसोसिएशन का कार्यक्रम।

आयुष्मान कार्ड होने के बाद भी अस्पताल ले रहा है पैसे तो यहां कर सकते हैं शिकायत

जागरूकता शिविर में यौन शोषण पर दी गयी विशेष जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!